छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलियों ने फेंके पर्चे, 50वीं वर्षगांठ मनाने का किया ऐलान

पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. नक्सली 21 सितंबर से 8 नवंबर तक नक्सल संगठन का 50वां वर्षगांठ मनाने जा रहे है. नक्सलियों ने बेनर पोस्टर के जरिए इसकी जानकारी दी है

नक्सलियों ने फेंके पर्चे

By

Published : Oct 8, 2019, 5:41 PM IST

Updated : Oct 8, 2019, 11:09 PM IST

कांकेर: नक्सलियों ने एक बार फिर बैनर-पोस्टर लगाकर लोगों में दहशत फैलाने की कोशिश की है. अतिसंवेदनशील परतापुर क्षेत्र में नक्सलियों ने एक बार फिर भारी संख्या में पर्चे फेंके है. साथ ही जगह-जगह बैनर लगाकर नक्सल संगठन की 50वीं वर्षगांठ मनाने का ऐलान किया है.

नक्सलियों ने फेंके पर्चे

पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. नक्सली 21 सितंबर से 8 नवंबर तक नक्सल संगठन का 50वां वर्षगांठ मना रहे हैं. नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर के जरिए इसकी जानकारी दी है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके के लिए रवाना हुई.

पुलिस-नक्सली मुठभेड़
बता दें कि मंगलवार को कटेकल्याण थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की सूचना मिल रही है. वहीं मुठभेड़ में शामिल एक जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. साथ ही कुछ जवानों के भी घायल होने की खबर है.

Last Updated : Oct 8, 2019, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details