कांकेर:छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुबह से ही ग्रामीणों ने नरहरपुर कांकेर मार्ग में जाम (Narharpur Kanker Road Blocked) लगा दिया है. सैकड़ों ग्रामीण जमा होकर सड़क पर ही टेंट लगाकर बैठ गए हैं. सालों से संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को शिफ्ट करने पर ग्रामीण नाराज हैं. ग्रामीण CHC सेंटर और BMO कार्यालय को अमोड़ा में दोबारा स्थापित करने की मांग कर रहे हैं. वे BMO को हटाने की मांग भी कर रहे हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि नरहरपुर ब्लॉक अन्तर्गत अमोड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना साल 1959 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में हुई थी. शासन के निर्देश के मुताबिक इसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा मिला और तब से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में अस्तित्व में आया था. लेकिन बीते सालों में इसे बिना किसी कारण के 12 किमी दूर नरहरपुर CHC में शिफ्ट कर दिया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि इसके विरोध में उन्होंने कई बार उच्च अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों को बताया भी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.