छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

क्वॉरेंटाइन सेंटर का हाल जानने पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष और CMO होम आइसोलेट किए गए

SDM ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा लेने पर नगर पंचायत अध्यक्ष, सीएमओ और अन्य कांग्रेसी नेताओं को 14 दिन के होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया है.

nagar panchayat
नगर पंचायत

By

Published : Jun 1, 2020, 1:01 PM IST

Updated : Jun 1, 2020, 1:27 PM IST

कांकेर: भानुप्रतापपुर में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा लेना नगर पंचायत अध्यक्ष, सीएमओ और अन्य कांग्रेस नेताओं को भारी पड़ गया. एसडीएम ने संदिग्ध लोगों के संपर्क में आने का हवाला देते हुए सभी को 14 दिन के लिए होम आइसोलेशन में रखने का निर्देश दिया है.

नगर पंचायत अध्यक्ष और CMO हुए होम आईसोलेट

नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील पाढ़ी, नगर पंचायत सीएमओ ललित साहू और नगर पंचायत के कुछ पार्षद क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस बात की जानकारी जैसे ही एसडीएम प्रेमलता मंडावी को मिली तो उन्होंने सभी को तत्काल ही होम आइसोलेशन में भेजने का निर्देश दिया.

पढ़ें:COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 पार


होम आइसोलेशन पर जाने से भानुप्रतापपुर के कांग्रेस नेताओं में नाराजगी देखी जा रही है. उनका कहना है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में लगातार कमी की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद वे लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए वहां पहुंचे थे.

कोरोना का आंकड़ा 500 के पार

बता दें कि भानुप्रतापपुर से लगे दुर्गकोंदल ब्लॉक में कोरोना के 9 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं जिले में कुल 17 एक्टिव केस हैं, जिसमें से 9 दुर्गुकोंदल ब्लॉक से ही है. वहीं छत्तीसगढ़ की बात करें तो कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 के पार पहुंच चुका है.

कोरोना के 5 नए मामले आए सामने

छत्तीसगढ़ में रविवार की देर रात कोरोना संक्रमण के 5 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 के पार हो गया है. रविवार देर रात रायगढ़ से 2 और दुर्ग, राजनांदगांव महासमुंद से 1-1 मरीज मिले हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 388 हो गई है.

Last Updated : Jun 1, 2020, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details