कांकेर: भानुप्रतापपुर में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा लेना नगर पंचायत अध्यक्ष, सीएमओ और अन्य कांग्रेस नेताओं को भारी पड़ गया. एसडीएम ने संदिग्ध लोगों के संपर्क में आने का हवाला देते हुए सभी को 14 दिन के लिए होम आइसोलेशन में रखने का निर्देश दिया है.
नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील पाढ़ी, नगर पंचायत सीएमओ ललित साहू और नगर पंचायत के कुछ पार्षद क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस बात की जानकारी जैसे ही एसडीएम प्रेमलता मंडावी को मिली तो उन्होंने सभी को तत्काल ही होम आइसोलेशन में भेजने का निर्देश दिया.
पढ़ें:COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 पार
होम आइसोलेशन पर जाने से भानुप्रतापपुर के कांग्रेस नेताओं में नाराजगी देखी जा रही है. उनका कहना है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में लगातार कमी की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद वे लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए वहां पहुंचे थे.