छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: विरोध के बीच नगर पालिका ने दुकानों पर चलाया बुलडोजर - नगर पालिका सीएमओ सौरभ तिवारी

घड़ी चौक में नगर पालिका ने बड़ी कार्रवाई की है. घड़ी चौके के रास्ते में चौड़ीकरण का काम होने की वजह से अतिक्रमण की गई दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया.

Municipality breaks down encroached shop in kanker
दुकानों पर चलाया बुलडोजर

By

Published : Feb 24, 2020, 6:54 PM IST

कांकेर : शहर के घड़ी चौक में नगर पालिका ने बड़ी कार्रवाई की है. नगरपालिका ने अतिक्रमण की हुई दुकानों के साथ, नगर पालिका की 5 दुकानों पर भी बुलडोजर चलाया. घड़ी चौक के चौड़ीकरण के लिए ये कार्रवाई की गई है. इस दौरान नगर पालिका को विरोध का भी सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से कुछ देर तक कार्रवाई रोकनी पड़ी.

दुकानों पर चलाया बुलडोजर

घड़ी चौक के पास की सकरी सड़क होने की वजह से यहां अक्सर हादसे होते रहते थे, जिसे देखते हुए नगर निगम में सड़क चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण की हुई 8 दुकानों को हटाने के लिए नोटिस दिया था. दुकान मालिकों ने पट्टे के लिए आवेदन किया था, जिसे निरस्त कर दिया गया. नगर पालिका की टीम जब सोमवार को अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची तो दुकानदारों ने इसका विरोध किया. इसके बाद पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई पूरी की गई. हटाई गई दुकानों में 5 दुकानों नगर निगम की थी, जिस पर भी बुलडोजर चलाया गया.

नगर पालिका सीएमओ सौरभ तिवारी ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण का कार्य पहले से प्रस्तावित है, जिसके चलते सभी को नोटिस दिया गया था ,सोमवार को इसे लेकर कार्यवाही की जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details