कांकेर: जिला मुख्यालय से सटे गांव व्यासकोंगेरा में तीन दिन पहले एक युवक की लाश पेड़ पर लटकती मिली थी. मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. जानकारी के मुताबिक, युवक की मां ने ही अपने भतीजे और उसके दोस्त के साथ मिलकर बेटे की गला दबाकर हत्या की थी. मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पास के ही पेड़ पर लटका दिया गया था. पुलिस ने आरोपी मां, भतीजे और दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि व्यासकोंगेरा गांव में 11 जून को जितेंद्र निषाद की लाश पेड़ पर लटकती हुई मिली थी. जिसके बाद मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस को मृतक की मां के बयान पर शक हुआ. पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी. मृतक की पोस्टमॉर्टम में उसकी मौत फांसी से न होकर गला दबाने से होने की बात सामने आई. पुलिस ने मृतक की मां शारदा से कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें उसने अपने भतीजे धर्मेंद्र निषाद और उसके दोस्त दिलीप नेताम के साथ अपने बेटे की हत्या करना स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने तीनों ही आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.