कांकेर: कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी का धर्मांतरण के मुद्दे पर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि 'लालच देकर धर्मांतरण करने वालों के ऊपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. ये बातें सांसद मोहन मंडावी ने रामचरितमानस मंच पर कही है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 'किसी धर्म को छोटा बड़ा दिखाकर दूसरे धर्म को तोड़ना गलत है'.
दरअसल, नगरी इलाके के सांकरा गांव में हर साल ऐतिहासिक रामचरित मानस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. जहां प्रदेश के कोने-कोने से रामायण मंडली हिस्सा लेते हैं. यहां कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कांकेर के सांसद मोहन मंडावी शामिल हुए. इस दौरान मंच से उन्होंने रामचरित मानस का गुणगान भी किया.