कांकेर:कोरोना महामारी (corona pandemic) के दौरान बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसे देखते हुए सरकार ने मोहल्ला क्लास (Mohalla Class) संचालित करने का फैसला लिया था. कोरोना की दूसरी लहर (second wave of corona) के दौरान इसे बंद कर दिया गया था. फिर 1 जुलाई से इसकी शुरुआत की गई है. ऐसे में ETV भारत ने मोहल्ला क्लास का रियलिटी चेक किया है. ये जानने की कोशिश की है कि मोहल्ला क्लास इस बारिश के मौसम में कैसे संचालित किया जा रहा है.
ETV भारत की टीम कांकेर जिले के पुसवाड़ा इलाके के पटौद पहुंची. यहां के सरकारी स्कूल में एक बरामदे में मोहल्ला क्लास का संचालन हो रहा था. जब हमने इसके संचालन को लेकर बात की तो शिक्षक ने बताया कि बारिश के दिन में बाहर मोहल्ला क्लास संचालित करने में दिक्कत होती है. कई बार दरी के नीचे सांप और बिच्छू के निकलने का खतरा बढ़ जाता है. एक बार तो ऐसा हादसा हो चुका है. जिसके बाद से यह फैसला लिया गया है कि बरामदे में मोहल्ला क्लास का संचालन किया जाए. हालांकि स्कूलों के अंदर मोहल्ला क्लास के संचालन को लेकर कोई आदेश नहीं आया है.