कांकेर: कोरोना महामारी ने सबसे ज्यादा किसानों और मजदूरों को परेशान किया है. कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन में अपने घरों से दूर फंसे मजदूरों की वापसी का सिलसिला जारी है. कांकेर के भी हजारों मजदूर जो काम की तलाश में दूसरे जिले और राज्यों में गए हुए थे, उनकी वापसी भी शुरू हो गई है. कांकेर के करीब 465 मजदूर अब तक वापस लौट चुके हैं, जिसमें सबसे अधिक नक्सलगढ़ कोयलीबेड़ा इलाके के रहनेवाले हैं.
दूसरे राज्यों या जिलों से वापस लौट रहे मजदूरों को आइसोलेट करने के लिए प्रशासन ने पंचायत स्तर पर ही क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने के निर्देश दिए हैं, जिसके तहत ग्राम पंचायतों की ओर से व्यवस्था की जा रही है. मजदूरों को यहां 14 दिन बिताने होंगे, उसके बाद ही वो अपने घर जा सकेंगे. स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मजदूरों की सेहत पर नजर रख रही है.
पढ़े: विश्व दूरसंचार दिवस: टेलीफोन ने कम किए मीलों के फासले, लेकिन अपनों से बढ़ गई दूरियां