छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

फ्रिज खरीदने के पैसे नहीं थे, तो बना डाला 'गरीबों का फ्रिज', खूब है डिमांड - bhanupratapur

रमेश्वर ने यू-ट्यूब में वीडियो देखकर कई दिनों के सफल प्रयास से मिट्टी का फ्रिज बनाया, जिसमें हरी सब्जी और फल भी रखे जा सकते हैं, जो काफी दिनों तक ताजे रह सकते हैं.

मिट्टी का फ्रिज

By

Published : Jun 3, 2019, 8:55 PM IST

भानुप्रतापपुर : कौन कहता है कि जिनके पास संसाधन नहीं होते उन्हें सपने देखने का हक नहीं होता. वे सपने देखते भी हैं और मिसाल भी बनते हैं. कुछ ऐसी ही मिसाल हैं परमेश्वर चक्रधारी, जिनके पास फ्रिज खरीदने के पैसे नहीं थे तो उन्होंने ऐसा फ्रिज बनाया जिसकी डिमांड बढ़ती जा रही है. इस देसी फ्रिज को खरीदने वाले ऑफ लाइन ही नहीं बल्कि ऑन लाइन भी मिल जाएंगे.

मिट्टी का फ्रिज

ये किस्सा है ग्राम बांसला में पैदा हुए युवक परमेश्वर चक्रधारी का, जिसने मिट्टी को नई पहचान दी. परमेश्वर ने यू-ट्यूब में वीडियो देखकर कई दिनों के सफल प्रयास से मिट्टी का फ्रिज बनाया, जिसमें हरी सब्जी और फल भी रखे जा सकते हैं, जो काफी दिनों तक ताजे रह सकते हैं. परमेश्वर अपना ये फ्रिज आंगनबाड़ी भी भेजेंगे जिससे वहां दूध देर तक बचा रहे.

मिल चुका है सम्मान
इस फ्रिज की खासियत यही नहीं खत्म होती. इसमें नल भी लगाया गया है, जिससे ठंडा पानी निकालकर आसानी से पीया जा सकता है. खोज और कला का ये अनूठा संगम परमेश्वर को पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त के हाथों राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित करवा चुका है.

मिट्टी का डिनर सेट, कप और मूर्तियां बनाईं
बता दें कि फ्रिज के अलावा परमेश्वर ने मिट्टी से डिनर सेट के साथ-साथ कप और अनेकों मूर्तियां भी बनाई हैं, जिसे वे ऑनलाइन भी बेचते है. उसने बताया कि, 'मुझे राज्यपाल ने राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया तो मेरा मनोबल और भी बढ़ गया'.

तब फैसला किया कि खुद बनाएंगे फ्रिज
परमेश्वर का कहना है कि, 'गरीबी के कारण कई लोग फ्रिज नहीं खरीद सकते. तब उसके मन में यह विचार आया कि वे खुद फ्रिज बनाएंगे. इसके लिए उन्होंने यू-ट्यूब की मदद ली और इस काम को अंजाम तक पहुंचाया'.
अपने हालात के आगे झुके नहीं बल्कि अपने हौसले को उड़ान दें, जब वे उड़ते हैं तब तकदीर अपने आप बदल जाती है. ये पंक्तियां परमेश्वर पर सटीक बैठती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details