कांकेर :दलित युवती से सामूहिक दुष्कर्म ( kanker Gangrape case ) का डेढ़ साल से फरार बर्खास्त SI आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया.आरोपी पिछले डेढ़ साल से पुलिस को चकमा देकर बिलासपुर में रह रहा था.लेकिन पुलिस ने मुखबिर से आरोपी का पता लगाया और उसे गिरफ्तार ( Main accused suspended SI arrested) किया.आपको बता दें कि पुलिस ने बर्खास्त एसआई पर पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था.
kanker Gangrape case मुख्य आरोपी निलंबित एसआई गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था इनाम - फरार बर्खास्त पुलिस उप निरीक्षक किशोर तिवारी
कांकेर में दलित युवती के साथ गैंगरेप मामले में फरार एसआई को डेढ़ साल बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना के बाद आरोपी एसआई को निलंबित कर दिया गया था.
कब का है मामला : 2021 में कांकेर में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में फरार बर्खास्त पुलिस उप निरीक्षक किशोर तिवारी को भानुप्रतापपुर पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साल 2021 में भानुप्रतापपुर में एक नाबालिग किशोरी के साथ होली के दिन सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था. पुलिस सब इंस्पेक्टर किशोर तिवारी एवं उसके तीन साथियों ने मिलकर दलित युवती से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद से मुख्य आरोपी किशोर तिवारी फरार (kanker Crime news )था.
पुलिस पर लगा था दाग :बर्खास्त पुलिस उप निरीक्षक किशोर तिवारी की फरारी के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग पर एक बदनुमा दाग लगा था. वहीं आदिवासी वर्ग ने प्रदेश स्तर पर उसकी गिरफ्तारी की मांग की थी. अब किशोर तिवारी की गिरफ्तारी से राज्य सरकार को भी राहत मिली है. जिसे भानुप्रतापपुर पुलिस ने बिलासपुर में गिरफ्तार किया. आरोपी को भानुप्रतापपुर न्यायालय में पेश करने के बाद रिमांड पर भेज दिया गया (question on chhattisgarh police) है.