छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में भानुप्रतापपुर को जिला बनाने को लेकर निकाली महारैली

कांकेर में लोगों ने भानुप्रतापपुर (Bhanupratappur) को नए जिले बनाने को लेकर महारैली निकाली. भानुप्रतापपुर के लोगों ने मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया.

maharally
महारैली

By

Published : Sep 9, 2021, 11:56 AM IST

कांकेर:शहर में नए जिला बनाने की जंग दिन ब दिन बढ़ते जा रही है. जहां अन्तागढ़ के लोग 22 दिन से धरने पर बैठे हुए है. वहीं भानुप्रतापपुर के लोगों ने विशाल रैली निकालकर जिला बनाने की मांग कर शक्ति प्रदर्शन किया. लंबे समय से भानुप्रतापपुर (Bhanupratappur) को जिला बनाने की मांग लोगों द्वारा की जा रही है. अब यह मांग जन आंदोलन का रूप लेती जा रही है. जिला बनाओ संघर्ष समिति (JILA Banao Sangharsh Committee) द्वारा समय-समय पर बैठक आयोजित कर भानुप्रतापपुर को जिला बनाने की मांग को लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है.

भानुप्रतापपुर को जिला बनाने को लेकर निकाली महारैली

भूपेश कैबिनेट में यात्री वाहनों के किराए में 25 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ, कई अहम फैसलों को मिली मंजूरी


भानुप्रतापुर को जिला बनाने को लेकर निकली महारैली

इसी क्रम में बुधवार को नगर सहित आस-पास के क्षेत्रीय लोग भारी संख्या में शामिल होकर विशाल महा रैली निकली. यह रैली रेस्ट हाउस (Rest House) के सामने से निकली और बस स्टैंड सड़क से गुजर कर मुख्य चौक पर सभा का आयोजन किया. जिसमें लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किया.

पूर्व से की गई तैयारियों के अनुसार बुधवार को सुबह से लोग रेस्ट हाउस के सामने एकत्र हुए भारी संख्या में लोग रैली में शामिल हुए. रैली में अभी तक इस मांग को लेकर सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिली. लोगों ने इस मांग को लेकर अब जन आंदोलन में तब्दील होने लगा है.

मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

भानुप्रतापपुर के व्यपारी संघ ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर आंदोलन में शामिल हुए. इस रैली में सभी पार्टियों के लोग शामिल होकर इस अभियान का हिस्सा बने. लोगों ने कहा कि भानुप्रतापपुर को जिला बनाने की मांग कई वर्षो से चली आ रही है. सरकारों ने हमेशा इस क्षेत्र की उपेक्षा की है. लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा. भानुप्रतापपुर को जिला घोषित करना पड़ेगा. अंत में मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details