Farmers Demands Loan Waiver :किसानों ने किया 45 किलोमीटर पैदल मार्च, जिला प्रशासन से कर्ज माफी की मांग - सरोना
Farmers Demands Loan Waiver कांकेर जिले में अल्प वर्षा क्षेत्र के किसानों ने 45 किलोमीटर पैदल मार्च किया.इसके बाद जिला कलेक्टोरेट पहुंचकर अपनी आप बीती बताई.किसानों के मुताबिक बारिश नहीं होने से उनकी फसल चौपट हुई है.इसलिए उनकी कर्ज माफी की जाए और सिंचाई की व्यवस्था प्रशासन जल्द करे.
कांकेर : नरहरपुर विकासखंड के सरोना और दुधावा क्षेत्र के हजारों किसानों ने जिला मुख्यालय तक 45 किलोमीटर पैदल मार्च किया.किसान क्षेत्र में हुई अल्प वर्षा के कारण बर्बाद हुई फसल को लेकर परेशान हैं.क्योंकि पानी नहीं गिरने से खेतों में लगी फसल बर्बाद हो चुकी है.ऐसे में किसानों ने तीस किलोमीटर पैदल चलकर कलेक्टर से अपनी तकलीफ बताई.किसानों ने मांग की है कि क्षेत्र को सूखा घोषित किया जाए.
कई गांवों में फसल हुई चौपट :किसान संदीप द्विवेदी ने बताया कि कांकेर जिले के तहसील सरोना अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बासनवाही पंचायत साईमुण्डा के आश्रित ग्राम पारा- कोटलमट्टी, छापरपारा, अलबेलापारा, भीमापारा, चिडकापारा, गठियापारा, तथा दोहरापारा में बारिश नहीं होने के कारण सूखे की स्थिति है खेतों में दरारें आ गई हैं.
''अधिकांश किसान बुआई रोपाई नहीं कर पाए हैं. जो शुरू किये थे भूजल स्तर घटने से वहां खेत भी सूख रहा है. किसानों की स्थिति दयनीय हो चुकी है.घर की सम्पति खेतों में जुताई- बुआई बीज खाद पर लगाने से किसान कर्ज में दब गए है. किसानों के जीवन यापन करने में संकट आ रहा है.''संदीप द्विवेदी,किसान
किसानों को मिला आश्वासन :किसानों ने कांकेर कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए मांग की है कि किसानों का कर्ज माफ किया जाए. साथ ही बीमा कम्पनी फसल का नुकसान और सूखा ग्रस्त किसान को सूखत राशि जारी करे.इसी के साथ क्षेत्र के भांग गठियाबांध का निर्माण करवाने के बाद सिंचाई व्यवस्था करने की मांग किसानों ने की है.वहीं किसानों की मांग पर जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है.
''क्षेत्र में सर्वे का कार्य जारी है. आधे गांव में सर्वे हो चुका है. 15 तारीख तक पूरी तरह सर्वे कर लिया जाएगा. सूखा ग्रस्त क्षेत्रों को रिपोर्ट बनाई जाएगी.'' मनीष साहू,एसडीएम
कांकेर जिले में अब तक कितनी बारिश :आपको बता दें किकांकेर जिले में 01 जून से अब तक 825.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है.सर्वाधिक वर्षा पखांजूर तहसील में 1259.1 मिली मीटर और सबसे कम सरोना तहसील में 365.8 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज हुई है. कलेक्टर कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के अनुसार 11 सितम्बर की स्थिति में दुर्गूकोंदल तहसील में 6.7 मिली मीटर और अंतागढ़ में 4.8 मिली मीटर, पखांजूर में 34.6 और सरोना तहसील में 0.2 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है.