छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

leopard found dead in Kanker: कांकेर के तारंतुल में मिला तेंदुए का शव, शिकार की आशंका - कांकेर में तेंदुए का शव

Leopard found dead in Kanker: कांकेर जिला मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर वन परिक्षेत्र कोरर के तारन्तुल घाटी में एक तेंदुआ मृत हालत में मिला है.

Leopard found dead in Kanker
कांकेर में मिला तेंदुए का शव

By

Published : Dec 30, 2021, 4:19 PM IST

कांकेर: जिले में मृत अवस्था में तेंदुआ मिलने से इलाके में (Leopard found dead in Kanker) खलबली मच गई है. मृत तेंदुआ नर है. उसकी उम्र करीब 10 साल रही होगी. तेंदुए के मुंह से लगातार खून निकल रहा था. विभागीय अफसर तेंदुए की मौत का कारण एक्सीडेंट मान रहे हैं.

तारंतुल घाट में मिला तेंदुए का शव

तारंतुल घाट के (Kanker Tarantul Ghat) नीचे कोरर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत बनोली बीट के कक्ष क्रमांक पी-27 में एक मृत तेंदुआ का शव वन विभाग ने बरामद किया है. एक ट्रक ड्राइवर ने मृत तेंदुआ का शव सुबह घाट के पास देखा. ड्राइवर की सूचना पर वनविभाग ने तेंदुआ का शव बरामद कर (fear of hunting in kanker) पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कांकेर के चारामा में मिला तेंदुए का शव , कुए में डूबने से मौत की आशंका

ग्रामीणों का कहना है कि कोरर रेंज से वन्यजीव भूख-प्यास की वजह से जंगल के बाहर निकल रहे हैं. पानी की तलाश में तेंदुआ सड़क पर आया होगा.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तेंदुए के शरीर पर चोट के निशान नहीं दिख रहे थे. सड़क के किनारे तेंदुआ मृत मिला है. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आगे की कार्रवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details