कांकेर :शनिवार को कांकेर समीप ग्राम देवरी के ग्रामीणों ने सुबह सात बजे मृत अवस्था में पड़े तेंदुए के शावक को देखा. ग्रामीणों ने गांव के सरपंच को इसकी जानकारी दी . सरपंच ने कांकेर वन परिक्षेत्र अधिकारी संदीप सिंह को तेंदुए के शावक का शव मिलने की सूचना दी. सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा. शावक तेंदुए के शव का पंचनामा कर अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया.
पहाड़ी में है तेंदुए का डेरा : ग्रामीणों ने बताया कि 'गांव से लगे पहाड़ी से तेंदुए रात के समय गांव में मवेशियों का शिकार करने घुस आया करते हैं. तेंदुए गांव के दो तीन पालतू जानवरों को अपना शिकार बना चुके हैं. गांव से लगे पहाड़ तेंदुओं का विचरण क्षेत्र है. मादा तेंदुआ अपने शावकों के साथ बीतें दिनों गांव की सीमा में दिखी थी.' वनमंडलाधिकारी ने बताया कि 'देवरी पहाड़ तेंदुओं का विचरण क्षेत्र है.कांकेर-देवरी मार्ग पर सूचना बोर्ड लगाने निर्देशित किया है.'
सिर में चोट बनीं मौत का कारण : कांकेर वनमंडलाधिकारी आलोक वाजपेयी ने बताया कि ''सुबह आठ बजे देवरी के सरपंच के माध्यम से तेंदुए के मृत अवस्था में शव होने की जानकारी मिली. मौके पर पहुंच तेंदुए के शावक के शव को पीएम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शावक तेंदुए के सिर में गंभीर चोट के कारण शावक की मौत होने की जानकारी मिली है. तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से छह माह के शव तेंदुए की मौत हुई है.वाहन की टक्कर से तेंदुए शावक के सिर में गंभीर चोटें आई है. जिससे 6 माह के शावक की मौत हुई है.''
ये भी पढ़ें- कांकेर में दिनदहाड़े घर में घुसकर भालू का उत्पात
भालू के साथ अब तेंदुए का खतरा :शहर में भालू के साथ-साथ तेंदुए भी रहवासी क्षेत्र में नजर आ रहे हैं. शहर के शिवनगर वार्ड के पहाड़ियों पर भी लोगों ने तेंदुआ देखा है. तेंदुआ देखे जाने से वार्डवासी सहमें हुए है. वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई है.वन अमले ने मॉनिटरिंग के लिए टीम तैनात किया है.बीते वर्ष भी ठेल्काबोड़ में तेंदुए ने तीन लोगों पर हमला किया था. जिसके बाद से वन विभाग अलर्ट मोड पर है. रहवासी क्षेत्र के पहाड़ियों में रह रहे तेंदुओं पर वन विभाग द्वारा नजर रखी जा रही है