कांकेर: जिला मुख्यालय में स्थित शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम (Knife pelting in Kanker Government Narhardev English Medium School) स्कूल के बच्चों के बीच चाकूबाजी का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में अध्ययनरत छात्रों और उसके सहपाठी के बीच चाकूबाजी की घटना हई (friend attacked with knife in Kanker). यह सब स्कूल कैंपस में हुआ. एक छात्र मोबाइल पर वीडियो गेम खेल रहा था . तभी दूसरा छात्र आया उसने पहले उसे थप्पड़ मारा.फिर उस पर चाकू से हमला कर दिया
यह भी पढ़ेंः'डायरी' मामले में छत्तीसगढ़ की सियासत में मचा घमासान, 366 करोड़ के फर्जीवाड़े का आरोप