छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'लोकसभा चुनाव के बाद माफ होंगे बड़े बैंकों से लिए गए लोन' - लोकसभा चुनाव 2019

छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि, लोकसभा चुनाव के बाद बड़े बैंकों के जो लोन बचे हैं उन्हें भी माफ कराया जाएगा.

kawasi lakhmaकवासी लखमा, आबकारी मंत्री, छत्तीसगढ़

By

Published : Apr 14, 2019, 9:19 PM IST

Updated : Apr 14, 2019, 9:29 PM IST

कांकेर: लोकसभा की वोटिंग के लिए अब महज 3 दिन का समय बचा है. ऐसे में दोनों ही दिग्गज पार्टियों का प्रचार जारी है. इसी कड़ी में आबकारी मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कवासी लखमा पखांजूर पहुंचे, जहां उन्होंने जनता से कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर के पक्ष में वोट करने की अपील की.

कवासी लखमा, आबकारी मंत्री, छत्तीसगढ़


'पूर्व मुख्यमंत्री पर साधा निशाना'
इस दौरान लखमा ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के भीमा मंडावी की हत्या को नक्सलियों और कांग्रेस का षड्यंत्र वाले बयान पर तंज़ कसा. उन्होंने कहा कि 'रमन सिंह ने दुख की घड़ी में ऐसा बयान दिया है, मैं उन्हें अभी उनकी भाषा में जवाब नहीं देना चाहता'. आबकारी मंत्री ने कहा कि भीमा मंडावी एक आदिवासी नेता और लोकप्रिय व्यक्ति थे, उनकी हत्या की जांच के लिए प्रदेश सरकार हर संभव कदम उठाने को तैयार है'.


'शराबबंदी पर दिया बयान'
शराब बंदी के सवाल पर लखमा ने कहा कि 'यह हमारे घोषणा पत्र में था और इसे पूरा किया जाएगा'. उन्होंने कहा कि 'इसके लिए कमिटी बनाई जा रही है और जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा.


'पिछली सरकार ने खाली किया खजाना'
इस दौरान लखमा ने छतीसगढ़ की सभी 11 सीटें पर कांग्रेस की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि '15 साल रमन सिंह की सरकार ने प्रदेश को लूटा है और खजाना खाली कर दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार भी जुमलेबाज़ी ही करती रही है, अभी तक 15 लाख का वादा पूरा नही हुआ है.


'चुनाव के बाद माफ होंगे बड़े बैंकों से लिए लोन'
कर्ज़ माफी के मुद्दे पर बयान देते हुए प्रदेश के आबकारी मंत्री ने कहा कि 'जो बड़े बैंकों के लोन बचे है, लोकसभा चुनाव के बाद उसे भी जल्द माफ करवाया जाएगा'.

Last Updated : Apr 14, 2019, 9:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details