कांकेर : लद्दाख में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में भारत ने अपने 20 वीर सपूत खो दिए हैं. इनमें से एक हैं कांकेर के रहने वाले गणेश कुंजाम. गणेश की शहादत की खबर मिलते ही उनके परिवार और गांव में मातम पसर गया है. वे माता पिता के इकलौते बेटे थे. उनके पिता बताते हैं कि घर की माली हालत ठीक नहीं थी इसलिए उनके बेटे ने बारहवीं पास करने के बाद ऑर्मी ज्वॉइन कर ली थी.
मंगलवार की शाम सेना के एक अधिकारी ने गणेश कुंजाम के चाचा तिहारु राम को फोन पर गणेश के शहीद होने की जानकारी दी. पहले तो गणेश के चाचा को इस बात पर यकीन नहीं हुआ फिर उन्होंने घर जाकर खबर देखी. समाचारों में सिर्फ तीन जवानों के शहीद होने की खबर दिखाई जा रही थी. परिजनों को भी उस वक्त तक किसी तरह की जानकारी नहीं थी. बुधवार की सुबह पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे भी शहीद के घर पहुंचे थे, उनक पास भी गणेश की शहादत की ऑफिशियल इन्फॉर्मेशन नहीं थी. बाद में एसपी ने जवान के परिजनों से सेना से आए फोन के संदर्भ में जानकारी ली और उन्हें सांत्वना दी है.
आखिरी बार जनवरी में आए थे घर
शहीद जवान गणेश के पिता इतवारु राम ने बताया कि गणेश जनवरी महीने में आखिरी बार घर आए थे,. वे अपने कच्चे मकान के पास गणेश अपने माता पिता के लिए नया मकान बनवा रहे थे. घर का काम देखने वे जनवरी में आए थे और जल्द लौटने का वादा कर वापस लौट गए थे. लेकिन माता-पिता को क्या पता था कि जिस नए घर को गणेश अपने सपनों में संजो रहे हैं, वे वहां तिरंगे में लिपटकर पहुंचेंगे.
पढ़ें-भारत-चीन झड़प में शहीद हुआ छत्तीसगढ़ का बेटा गणेश कुंजाम, कांकेर में परिवार का बुरा हाल
शादी की चल रही थी बात
शहीद के परिजनों ने बताया कि गणेश की शादी की बात भी चल रही थी. शहीद ने घर बनवाने के बाद बहू लाने का वादा किया था. गणेश की दो बहनें हैं. वे अपने घर में सबसे बड़े थे. एक बहन की शादी हो चुकी है, जबकि छोटी बहन के हाथ पीले करने की जिम्मेदारी गणेश पर थी.