छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर पुलिस ने कैरम क्लब और पूल पर मारा छापा, मचा हड़कंप - Carrom Club

कांकेर पुलिस (Kanker Police) ने कैरम क्लब (carrom club) और पूल में छापेमारी की है. जिससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया.

कांकेर पुलिस
कांकेर पुलिस

By

Published : Oct 24, 2021, 6:59 PM IST

Updated : Oct 24, 2021, 8:45 PM IST

कांकेर:जशपुर कांड (Jashpur scandal) के बाद मादक पदार्थाें के खिलाफ सरकार एक्शन (Government action against narcotics) के मोड में आ गई है. रविवार को कांकेर पुलिस (Kanker Police) ने कैरम क्लब (Carrom Club) और पूल में छापेमारी की. हालांकि जांच में काेई भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं पाई गई, लेकिन पुलिस ने संचालकों को निर्धारित समय पर क्लब बंद करने और नियमों के पालन के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें:रायपुर में बढ़ा साइबर क्राइम का ग्राफ

एक्शन में कांकेर पुलिस

प्रदेश में गांजा, नशीली दवाई और अन्य नशीले पदार्थों का अवैध करोबार तेजी से फल-फूल रहा है. जिस पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने पुलिस विभाग के आला अफसरों को निर्देशित किया था. जिसके बाद पुलिस ने इसे लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. इस संबंध में कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा (Kanker Superintendent of Police Shalabh Kumar Sinha) ने थाना प्रभारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद कांकेर की टीम ने शहर में संचालित हो रहे दो पूल और तीन कैरम क्लब पर छापेमार कार्रवाई कर जांच की है.

आधे दर्जन स्थानों पर पुलिस की दबिश

नगर थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि शहर के शीतलापारा में तीन, अन्नपूर्णापारा में एक और पेट्रोल पंप के पास संचालित एक पूल और कैरम क्लब की जांच की गई. जांच के दौरान किसी भी क्लब में आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली. क्लब संचालकों को क्लब आने-जाने वाले लोगों के संबंध में रजिस्टर मेंटेन करने और पुलिस को जानकारी देने का निर्देश दिया गया है. साथ ही उन्हें रात 10 बजे तक अनिवार्य रूप से क्लब बंद करने की हिदायत दी गई है.

नशीला सामग्री मिलने पर होगी कार्रवाई

वहीं कैरम और पूल क्लब में अनावश्यक लोगों का जमावड़ा लगा कर नहीं रखने के संबंध में भी समझाइश दी गई है. उन्होंने कहा कि, पुलिस द्वारा कैरम और पूल क्लब की नियमित रूप से जांच की जाएगी. किसी प्रकार की नशीली वस्तुओं का उपयोग क्लब में होते पाया जाता है तो संचालकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 24, 2021, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details