कांकेर:जशपुर कांड (Jashpur scandal) के बाद मादक पदार्थाें के खिलाफ सरकार एक्शन (Government action against narcotics) के मोड में आ गई है. रविवार को कांकेर पुलिस (Kanker Police) ने कैरम क्लब (Carrom Club) और पूल में छापेमारी की. हालांकि जांच में काेई भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं पाई गई, लेकिन पुलिस ने संचालकों को निर्धारित समय पर क्लब बंद करने और नियमों के पालन के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें:रायपुर में बढ़ा साइबर क्राइम का ग्राफ
एक्शन में कांकेर पुलिस
प्रदेश में गांजा, नशीली दवाई और अन्य नशीले पदार्थों का अवैध करोबार तेजी से फल-फूल रहा है. जिस पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने पुलिस विभाग के आला अफसरों को निर्देशित किया था. जिसके बाद पुलिस ने इसे लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. इस संबंध में कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा (Kanker Superintendent of Police Shalabh Kumar Sinha) ने थाना प्रभारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद कांकेर की टीम ने शहर में संचालित हो रहे दो पूल और तीन कैरम क्लब पर छापेमार कार्रवाई कर जांच की है.