छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Sarju Ram Shorey Joins Congress: VRS लेकर सहायक संचालक कृषि सरजू राम शोरी कांग्रेस में हुए शामिल, क्या पार्टी बनाएगी उम्मीदवार ?

By

Published : Aug 20, 2023, 3:46 PM IST

Sarju Ram Shorey Joins Congress: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर राज्य में जोड़तोड़ की प्रक्रिया भी तेज होने लगी है. टिकट की गुणा गणित से लेकर जातिगत समीकण को लेकर चुनावी बिसात बिछनी शुरू हो गई है. बसपा और बीजेपी ने तो कई सीटों पर उम्मीदवार भी घोषित कर दिए हैं. अब कांग्रेस की बारी है. सहायक संचालक कृषि ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर और फिर कांग्रेस में शामिल होकर टिकट के दावेदारों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. Chhattisgarh Assembly Elections 2023

Sarju Ram Shorey Joins Congress
सहायक संचालक कृषि सरजू राम शोरी कांग्रेस में हुए शामिल

सहायक संचालक कृषि सरजू राम शोरी कांग्रेस में हुए शामिल

कांकेर:कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर स्वैच्छिक सेवानिवृत्त सहायक संचालक कृषि सरजू राम शोरी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. सरजू राम शोरी ने विधायक निवास कांकेर में अपने समर्थकों के साथ अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव एवं मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. सरजू राम की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति और फिर कांग्रेस में शामिल होने से टिकट के दावेदार में खलबली मच गई है. सरजू शोरी कांग्रेस के लिए एकदम नया चेहरा होंगे. वर्तमान विधायक शिशुपाल शोरी को स्वास्थ्य करणों से शायद इस बार कांग्रेस प्रत्याशी न बनाए. ऐसे में सरजू शोरी पर भी कांग्रेस दांव लगा सकती है.

'भूपेश सरकार बनने के बाद किसानों के चेहरे पर रौनक':जिला महामंत्री सुनील गोस्वामी ने सरजू राम शोरी को कांग्रेस पार्टी का प्राथमिक सदस्य बनाया. कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के बाद सरजू राम शोरी ने कहा कि, "मैंने कृषि विभाग में सेवा दिया. इस दौरान किसानों की भावनाओं को करीब से देखा. जिस प्रकार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के पश्चात भूपेश बघेल की सरकार ने किसान हित में जो निर्णय लिए, इससे प्रदेश के किसानों के चेहरे पर रौनक आई है."

भूपेश बघेल सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ के किसानों की आर्थिक स्थिति में बदलाव आया. कांग्रेस सरकार किसान हितैषी सरकार है, जिसने जनहित में बहुत सारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया है. कांग्रेस की इसी नीति और सिद्धांतों से प्रभावित होकर मैंने आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है. यदि पार्टी मुझे टिकट देती है तो जो पार्टी का एजेंडा है वो तो रहेगा, किसानों की आय वृद्धि के लिए मैं हमेशा प्रयासरत रहूंगा. -सरजू राम शोरी, पूर्व सहायक संचालक कृषि

Mallikarjun Kharge In Janjgir Champa: भरोसे के सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, जांजगीर चांपा से चुनावी शंखनाद
Bhupesh Baghel Targets Arun Sao: भूपेश बघेल का अरुण साव पर तंज, कहा- मोदी से मोह भंग हुआ अब योगी की राह पर भाजपा
Dharamjeet Singh Joined BJP: भाजपा में शामिल हुए लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह, कहा- नवंबर में ईडी, सीडी की सरकार हो जाएगी खत्म, सीएम भूपेश ने कहा-बुढ़ापा खराब करने गए

बीजेपी ने आशाराम नेताम को बनाया है प्रत्याशी:छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 21 प्रत्याशियों का ऐलान किया है. इन प्रत्याशियों में कांकेर विधानसभा सीट से आशाराम नेताम भी हैं. आशाराम नेताम बीजेपी में लंबे समय से जुड़े हैं. अलग-अलग जिम्मेदारियों को निभाते हुए आशाराम ने कांकेर के हर घर में बीजेपी की योजनाओं की जानकारी पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है. इस बार के चुनावी रण में आशाराम कांकेर विधानसभा से बीजेपी का झंडा उठाए नजर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details