कांकेर:कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर स्वैच्छिक सेवानिवृत्त सहायक संचालक कृषि सरजू राम शोरी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. सरजू राम शोरी ने विधायक निवास कांकेर में अपने समर्थकों के साथ अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव एवं मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. सरजू राम की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति और फिर कांग्रेस में शामिल होने से टिकट के दावेदार में खलबली मच गई है. सरजू शोरी कांग्रेस के लिए एकदम नया चेहरा होंगे. वर्तमान विधायक शिशुपाल शोरी को स्वास्थ्य करणों से शायद इस बार कांग्रेस प्रत्याशी न बनाए. ऐसे में सरजू शोरी पर भी कांग्रेस दांव लगा सकती है.
'भूपेश सरकार बनने के बाद किसानों के चेहरे पर रौनक':जिला महामंत्री सुनील गोस्वामी ने सरजू राम शोरी को कांग्रेस पार्टी का प्राथमिक सदस्य बनाया. कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के बाद सरजू राम शोरी ने कहा कि, "मैंने कृषि विभाग में सेवा दिया. इस दौरान किसानों की भावनाओं को करीब से देखा. जिस प्रकार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के पश्चात भूपेश बघेल की सरकार ने किसान हित में जो निर्णय लिए, इससे प्रदेश के किसानों के चेहरे पर रौनक आई है."