कांकेर: जिले के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोयलीबेड़ा में नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या (Villager killed in Koylibeda in Kanker) कर दी. नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाते हुए ग्रामीण को मौत के घाट उतारा और उसका शव कोयलीबेड़ा से मरकानार मार्ग पर बीच सड़क पर फेंक दिया. शव के ऊपर एक नक्सल पर्चा भी देखा गया है. जिसमें युवक को पुलिस का गुंडा और जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति की मुखबिरी करने की बात लिखी गई है. पूरा मामला कोयलीबेड़ा थानाक्षेत्र का है. रावघाट एरिया कमेटी की तरफ से ग्रामीण की हत्या करने की बात कबूली है. पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है.
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के बुलंद हौसले और लगातार चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन कार्यक्रम के बाद नक्सलियों की पैठ अब कमजोर होती जा रही है. इस वजह से नक्सली ग्रामीणों को अपना शिकार बना रहे हैं. आए दिन नक्सली बस्तर संभाग के अलग-अलग इलाकों में ग्रामीणों पर मुखबिरी का आरोप लगाकर उनकी हत्या कर रहे हैं. (Naxalites terror in Chhattisgarh)