छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Fraud with woman In Kanker: मकान दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस ने महाठग को ऐसे किया गिरफ्तार ! - कांकेर के कोतवाली थाना क्षेत्र

Fraud with woman In Kanker: कांकेर में एक महिला से मकान दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी की गई. महिला ने ठग के झांसे में आकर अपना जेवर भी उसे दे दिया. आरोपी ने कुल 10 लाख रुपए की ठगी की. पीड़ित महिला का दिया गहना आरोपी ने अपनी पत्नी को गिफ्ट कर दिया. फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

fraud in kanker
कांकेर में ठगी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 6, 2023, 10:21 PM IST

टीआई शरद दुबे

कांकेर: कांकेर में मकान दिलाने के नाम पर महिला से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. एक महिला से आरोपी ने पहले 10 लाख की ठगी की है. फिर ठगी किए जेवर को अपनी पत्नी को गिफ्ट किया. इतना ही नहीं आरोपियों ने जेवर की बाकायदा नकली रसीद भी बनवा ली. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानिए क्या है पूरा मामला ?:दरअसल, ये पूरा मामला कांकेर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यहां एक महिला वन विभाग में चपरासी के पद पर काम करती है. महिला के दफ्तर में ही श्रवण कुमार मरकाम नाम का शख्स आता-जाता रहता था. उसके साथ महिला की जान पहचान हो गई थी. श्रवण ने महिला को कहा कि, "श्रीरामनगर कांकेर में साईं सोसायटी की ओर से मकान निर्माण किया जा रहा है. वहां कम कीमत में मकान मिल रहा है."

महिला ने अपने गहने भी आरोपी को दे दिए:इस तरह की बातें कर श्रवण ने महिला को अपने झांसे में लिया. श्रवण ने कम कीमत पर मकान दिलवाने की बात कही. श्रवण की बातों में आकर महिला उसे 22 बार में चार लाख छत्तीस हजार रुपए दिए. श्रवण महिला से पैसा लेकर हर महीने महिला को साईं सोसायटी के नाम पर फर्जी रसीद देता रहा. इस दौरान महिला ने नगदी रकम नहीं होने के कारण अपना सोने का कंगन एवं सोने की चैन भी आरोपी को दे डाली.

पीड़िता ने दर्ज कराया मामला:आरोपी ने महिला के गहंने और कंगन की फर्जी रसीद बनवाकर अपनी पत्नी को गिफ्ट कर दिया. इधर, पीड़ित महिला को ठगी का आभास होने पर उसने कोतवाली थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराया. पीड़ित महिला का नाम विमला नाग है. महिला के मुताबिक आरोपी ने नगदी और गहने सहित 10 लाख रुपए की ठगी उससे की है.

वन विभाग में चपरासी का काम कर रही महिला से ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने महिला को मकान दिलाने के नाम पर 10 लाख की ठगी की गै. गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. -शरद दुबे, थाना प्रभारी, कोतवाली

Fraud Of Crores In Durg: दोगुना रकम का झांसा देकर 2.5 करोड़ की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
Fraud From Teacher In Balrampur: फोन से डिजिटल पेमेंट करते वक्त रहें सावधान, किसी को न शेयर करें गोपनीय जानकारी, वर्ना ठगी के हो सकते हैं शिकार
Fraud In Bilaspur: बिलासपुर में पुलिसकर्मी ने नौकरी लगवाने के नाम 21 लोगों से ठगे 1 करोड़ 13 लाख रुपये

आरोपी ऐसे हुआ गिरफ्तार : महिला की शिकायत पर पुलिस ने रायपुर से आरोपी श्रवण कुमार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के घर से पुलिस ने फर्जी रसीद बुक, साईं सोसायटी की सील मोहर और गहने जब्त किए. पूछताछ के दौरान आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया.आरोपी ने पुलिस को बताया है कि महिला के पति की मौत हो चुकी थी. उसका कोई बच्चा भी नहीं था. वो अक्सर बीमार रहती थी. महिला काफी भोली-भाली है. इसी का फायदा उठाकर उसने योजनाबद्ध तरीके से उससे ठगी की. आरोपी ने बताया कि उसने जेवर अपनी पत्नी को गिफ्ट कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details