कांकेर: कांकेर में मकान दिलाने के नाम पर महिला से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. एक महिला से आरोपी ने पहले 10 लाख की ठगी की है. फिर ठगी किए जेवर को अपनी पत्नी को गिफ्ट किया. इतना ही नहीं आरोपियों ने जेवर की बाकायदा नकली रसीद भी बनवा ली. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानिए क्या है पूरा मामला ?:दरअसल, ये पूरा मामला कांकेर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यहां एक महिला वन विभाग में चपरासी के पद पर काम करती है. महिला के दफ्तर में ही श्रवण कुमार मरकाम नाम का शख्स आता-जाता रहता था. उसके साथ महिला की जान पहचान हो गई थी. श्रवण ने महिला को कहा कि, "श्रीरामनगर कांकेर में साईं सोसायटी की ओर से मकान निर्माण किया जा रहा है. वहां कम कीमत में मकान मिल रहा है."
महिला ने अपने गहने भी आरोपी को दे दिए:इस तरह की बातें कर श्रवण ने महिला को अपने झांसे में लिया. श्रवण ने कम कीमत पर मकान दिलवाने की बात कही. श्रवण की बातों में आकर महिला उसे 22 बार में चार लाख छत्तीस हजार रुपए दिए. श्रवण महिला से पैसा लेकर हर महीने महिला को साईं सोसायटी के नाम पर फर्जी रसीद देता रहा. इस दौरान महिला ने नगदी रकम नहीं होने के कारण अपना सोने का कंगन एवं सोने की चैन भी आरोपी को दे डाली.