कांकेर : छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से शुरू होने वाली है. 10वीं कक्षा की परीक्षा 2 मार्च से और 12वीं कक्षा की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होने वाली है. परीक्षा से पहले जिला कलेक्टर केएल चौहान ने परीक्षार्थियों को संदेश दिया है. उन्होंने कहा सभी बच्चे बिना डरे संयम के साथ परीक्षा दें.
बोर्ड परीक्षा से पहले कलेक्टर ने दिया छात्रों को संदेश - कलेक्टर केएल चौहान
कांकेर कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले सभी छात्रों को तनाव मुक्त होकर परीक्षा देने की सलाह दी है. इसके साथ ही उन्होंने सभी छात्रों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी है.
कलेक्टर ने छात्रों को संदेश देते हुए संयम से रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि 'ये जीवन की परीक्षा नहीं,सिर्फ एक साल के अध्ययन की परीक्षा है. इसके लिए तनाव बिल्कुल भी न ले जो सालभर पढ़ाई की है उसके अनुसार परीक्षा दें. साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ छात्र परीक्षा में असफल होने के बाद गलत कदम उठा लेते हैं, ऐसा बिल्कुल भी न करें, परिवार, गुरुजन और आपके साथी सभी आपके साथ है, जिनकी मदद से फिर से परीक्षा देकर सफल हो सकते हैं.
कलेक्टर ने अपने संदेश में कहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि ज्यादा प्रतिशत लाने वाले छात्र ही जीवन में सफल होते हैं, कम अंक से पास होने वाले छात्र भी आगे जाकर आईएएस और आईपीएस बनते हैं. उन्होंने छात्रों से अपने साल भर की पढ़ाई की अच्छे से रिवीजन कर परीक्षा में सफल होने की शुभकामनाएं दी है.