कांकेर:जिला कलेक्टर चंदन कुमार ने शनिवार को कोरोना का टीका लगवाया. जिले में अब तक 5 हजार 748 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का काम 16 जनवरी से चल रहा है. पहले चरण में फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स यानी स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण किया गया.
कांकेर कलेक्टर चंदन कुमार ने लगावाई कोरोना वैक्सीन शनिवार से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ-साथ जिला प्रशासन, राजस्व और जेल विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों का टीकाकरण शुरू किया गया. कलेक्टर चंदन कुमार समेत स्वास्थ्य विभाग, राजस्व और जेल विभाग के 634 अधिकारी-कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई है.
जिले में अब तक 5 हजार 748 लोगों को लगा टीका
कांकेर जिले की बात करें तो अब तक यहां 5 हजार 748 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. कोरोना वायरस के टीकाकरण के विशेष इंतजाम किए गए हैं.स्वास्थ्य और सुरक्षा मानकों का ख्याल रखते हुए वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा है. कोरोना वैक्सीन के पहले डोज के 28 दिनों बाद दूसरा डोज दिया जाएगा.
पढ़ें-जशपुर: कलेक्टर और एसपी ने लगवाया कोरोना का टीका
अब सातों दिन लगेगी कोरोना वैक्सीन
कोरोना टीकाकरण अभियान में गति लाने के उद्देश्य से अब टीकाकरण सप्ताह में पूरे सात दिन होगा. इससे पहले सप्ताह में मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को कोरोना टीकाकरण का कार्य बंद रहता था, लेकिन टीकाकरण की धीमी गति और लक्ष्य से पीछे चलने के कारण कोरोना टीकाकरण को अब सप्ताह में सातों दिन लगाया जाएगा.