छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: अवैध शराब का जखीरा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार - kanker latest news

कांकेर के चारामा में पुलिस को अवैध शराब बिक्री के मामले में बड़ी सफलता मिली है. दरअसल पुलिस ने 5 लाख की अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

Illegal liquor recovered, two arrested with liquor worth 5 lakh
5 लाख की अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

By

Published : Feb 24, 2020, 3:02 PM IST

Updated : Feb 24, 2020, 3:24 PM IST

कांकेर: जिले के चारामा में पुलिस को अवैध शराब बिक्री के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने कोटतरा गांव से खेत में छुपा कर रखी गई 5 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने किया है.

5 लाख की अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक उन्हें रविवार की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोटतरा गांव के खेत में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छुपा कर रखी गई है, जिस पर चारामा थाना से विशेष टीम का गठन कर मौके पर दबिश दी गई, जहां से 117 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने मामले में दो आरोपी कन्हैया लाल पिस्दा और सतीश पिस्दा को गिरफ्तार किया है.

दूसरे राज्य से लाकर खपाई जा रही शराब
भारी मात्रा में जब्त की गई अवैध शराब में मध्य प्रदेश का स्टीकर लगा हुआ है, जिससे साफ है कि दूसरे राज्य से लाकर अवैध शराब जिले में खपाई जा रही है. पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ में अवैध शराब से जुड़े लिंक सामने आ सकते हैं.

Last Updated : Feb 24, 2020, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details