कांकेर: रक्तदान महादान का संकल्प लेते हुए रक्तदाता ग्रुप कांकेर ने कम्युनिटी हॉल में संभाग स्तरीय मिलन और सम्मान समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना था. कार्यक्रम में बस्तर संभाग के सभी जिलों के रक्तदाता शामिल हुए.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कि रूप में कांकेर नगर पालिका अध्यक्ष सरोज ठाकुर, विशिष्ट अतिथि संजय कनौजे (मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कांकेर), कीर्तन सिंह राठौर (एडिशनल एसपी), ओजस्वी मंडावी शामिल हुईं.
रक्तदाताओं का सम्मान
अथितियों ने सभी रक्तदाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि 'आप सभी रक्तदाता सम्मान के हकदार हैं. जो जरूरतमंदों को समय पर खून मुहैया कराने का प्रयास करते हैं'.