कांकेरः नरहरपुर विकासखंड के धनोरा गांव में अवैध तरीके से संचालित क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के संयुक्त टीम ने सील कर दिया है. शुक्रवार को नरहरपुर बीएमओ प्रशांत कुमार सिंह के आदेश पर धनोरा में निजी आवास में संचालित क्लीनिक पर कार्रवाई की गई है. डॉ. रविन्द्र कुलदीप के निजी आवास में संचालित क्लिनिक सारवंडी स्वास्थ्य विभाग और दुधावा पुलिस की संयुक्त टीम ने सील कर दिया है.
अवैध क्लीनिकपर कार्रवाई
छापेमारी के दौरान क्लीनिक से अमानक स्तर के कई दवाईयों को जब्त किया गया है. जांच के समय क्लीनिक में 20 से भी ज्यादा मरीज मौजूद थे. क्लीनिक संचालन से सम्बंधित कोई भी आवश्यक दस्तावेज डॉक्टर रविन्द्र कुलदीप के पास नहीं थे. जांच के समय अधिकारियों को कोई भी वैध कागजात ना मिलने की स्थिति में क्लीनिक को सील किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के टीम ने क्लीनिक को सील कर सभी दवाईयां और इलाज से सम्बंधित सामग्रियों को जब्त करने की कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में सारवंडी स्वास्थ्य विभाग से प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसके सोनी, रोहित मरकाम, सत्यजीत साहू, सहज दास के साथ दुधावा पुलिस की टीम मौजूद थी.