छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई, निजी क्लीनिक सील

नरहरपुर विकासखंड के धनोरा गांव में अवैध तरीके से संचालित क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के संयुक्त टीम ने सील कर दिया है. नरहरपुर बीएमओ प्रशांत कुमार सिंह के आदेश पर धनोरा में निजी आवास में संचालित क्लीनिक पर कार्रवाई की गई है.

Private clinic seal in Kanker
कांकेर में निजी क्लिनिक सील

By

Published : Apr 17, 2021, 4:34 AM IST

Updated : Apr 17, 2021, 8:56 AM IST

कांकेरः नरहरपुर विकासखंड के धनोरा गांव में अवैध तरीके से संचालित क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के संयुक्त टीम ने सील कर दिया है. शुक्रवार को नरहरपुर बीएमओ प्रशांत कुमार सिंह के आदेश पर धनोरा में निजी आवास में संचालित क्लीनिक पर कार्रवाई की गई है. डॉ. रविन्द्र कुलदीप के निजी आवास में संचालित क्लिनिक सारवंडी स्वास्थ्य विभाग और दुधावा पुलिस की संयुक्त टीम ने सील कर दिया है.

अवैध क्लीनिकपर कार्रवाई

छापेमारी के दौरान क्लीनिक से अमानक स्तर के कई दवाईयों को जब्त किया गया है. जांच के समय क्लीनिक में 20 से भी ज्यादा मरीज मौजूद थे. क्लीनिक संचालन से सम्बंधित कोई भी आवश्यक दस्तावेज डॉक्टर रविन्द्र कुलदीप के पास नहीं थे. जांच के समय अधिकारियों को कोई भी वैध कागजात ना मिलने की स्थिति में क्लीनिक को सील किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के टीम ने क्लीनिक को सील कर सभी दवाईयां और इलाज से सम्बंधित सामग्रियों को जब्त करने की कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में सारवंडी स्वास्थ्य विभाग से प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसके सोनी, रोहित मरकाम, सत्यजीत साहू, सहज दास के साथ दुधावा पुलिस की टीम मौजूद थी.

जिंदगी की जंग: रायपुर और दुर्ग में महंगी हुई ऑक्सीजन, सिलेंडर के लिए परेशान लोग

दुकानदारों से वसूला गया 21 हजार रुपए का जुर्माना

शहर में कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों से 21 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है. शहर के 8 दुकानदारों पर 21 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. पुलिस विभाग, राजस्व और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने सख्ती बरतते हुए शहर के दुकानों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान दुकान संचालक संजय पटेल, सोनू साहू, विशाल और जयहिन्द होटल के संचालक पर एक-एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया. वहीं मनीष देशवानी से दो हजार रुपए और एमआर मार्केट, स्टेट बैंक और यूनियन बैंक से पांच-पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है.

Last Updated : Apr 17, 2021, 8:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details