छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सत्ता बदली, मुखिया बदले पर नहीं सुधरे हालात, बेटी को खाट पर लेटाकर 7 किमी पैदल चला बाप

पिता ने बीमार बेटी को अस्पताल पहुंचाने के लिए सात किलोमीटर का पैदल सफर तय किया. नदी पार की तब जाकर वो किसी तरह से पक्की सड़क तक पहुंचे.अब उसका इलाज चल रहा है.

युवती अस्पताल मे भर्ती

By

Published : Sep 13, 2019, 11:03 PM IST

Updated : Sep 14, 2019, 11:44 AM IST

कांकेर :पखांजूर में बीमार बेटी को अस्पताल पहुंचाने के लिए दिव्यांग पिता को क्या-क्या पापड़ बेलने पड़े, यह सुनकर यकीनन आपका कलेजा बैठ जाएगा.

बेटी को खाट पर लेटाकर 7 किमी पैदल चला बाप

पिता ने साथियों की मदद से बेटी को खाट पर लेटाकर करीब सात किलोमीटर का पैदल सफर तय किया. नदी पार की तब जाकर वो किसी तरह से पक्की सड़क तक पहुंचे, जहां से चार पहिया वाहन के जरिए युवती को अस्पताल पहुंचाया, जहां अब उसका इलाज चल रहा है.

जब भी क्षेत्र में विकास की बात आती है, तो नक्सल दहशत का बहाना बनाकर उसे टाल दिया जाता है. इस इलाके में आज भी दर्जनों गांव बारिश में टापू बन जाते हैं. रास्ते में पड़ने वाले नदी, नालों पर पुल का नामो निशान नहीं है.

पढ़ें : नक्सलियों के मंसूबे पर फिरा पानी, 20 किलो का आईईडी डिफ्यूज

इस वजह से बरसात में यहां रहने वाले ग्रामीणों की जिंदगी नर्क बन जाती है. अब सवाल यह है कि सरकार कब सच्चे मन से इन बदनसीबों की गुहार सुनेगी और कब इन ग्रामीणों के सिर से बदहाली की ये काली छाया हटेगी.

Last Updated : Sep 14, 2019, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details