कांकेर : नवरात्रि के अवसर पर न्यू कम्युनिटी हॉल में रास गरबा का आयोजन किया जा रहा है. पहले दिन विधायक शिशुपाल शोरी की उपस्थिति में कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति हुई. इस दौरान रास गरबा के पहले यलो थीम पर शहरवासी जमकर थिरके.
कांकेर : रास गरबा में येलो थीम पर थिरके शहरवासी - गरबा का आयोजन
कांकेर जिले के न्यू कम्युनिटी हॉल में गरबा का आयोजन आज किया गया है. इस आयोजन में बड़ी संख्या में शहर की लड़कियां और महिलाएं हिस्सा ले रही हैं.
नवरात्रि पर गरबा करते लोग
बताया जा रहा है कि रास गरबा में रोजाना अलग-अलग थीम पर प्रस्तुति होगी. गरबा के आयोजन के लिए सिंध धर्मशाला में निशुल्क प्रशिक्षण भी दिया गया था, जिसमें काफी संख्या में शहर के युवाओं ने हिस्सा लिया था.
आज यानी सोमवार को चनिया चोली और केडिया थीम पर गरबा का आयोजन होगा. इसी तरह प्रतिदिन अलग-अलग थीम पर प्रस्तुति शहरवासियो के मनोरंजन के लिए रखी गई है. गरबा में बड़ी संख्या में शहर की लड़कियां और महिलाएं हिस्सा ले रही हैं.
Last Updated : Sep 30, 2019, 2:32 PM IST