छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: कुसुमपानी गांव में हाथियों ने मचाया उत्पात, महिला को जंगल से रेस्क्यू कर बचाया गया - Forest Department rescues

चारामा वन परिक्षेत्र के कुसुमपानी गांव में हाथियों ने घरों को नुकसान पहुंचाया है. 21 सदस्यीय चंदा हाथियों का दल पिछले कई महीनों से क्षेत्र में उधम मचा रहा है. इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. पलेवा के जंगल से एक महिला को रेस्क्यू कर बचाया गया है.

forest-department-rescues-woman-from-group-of-elephants-in-palewa-forest-of-kanker
कुसुमपानी गांव में हाथियों ने मचाया उत्पात

By

Published : Dec 9, 2020, 12:48 AM IST

कांकेर: चारामा वन परिक्षेत्र में एक बार फिर हाथियों की धमक से इलाके में दहशत का मौहाल है. नरहरपुर और चारामा परिक्षेत्र के सीमावर्ती गांव कुसुम पानी में हाथियों ने आतंक मचाया. हाथियों ने कुसुम पानी गांव में घरों को नुकसान जमकर नुकसान पहुंचाया है. हाथियों का दल देर शाम पलेवा गांव के जंगल में जा घुसा है. मौके पर मौजूद दोनो परिक्षेत्र के वन कर्मी नजर बनाए हुए हैं.

कुसुमपानी गांव में हाथियों ने मचाया उत्पात

पढ़ें:सूरजपुर: हाथी ने फिर एक युवक को कुचला, हुई मौत, लोगों ने किया हंगामा

वन विभाग के चारामा वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि आस-पास के गांव में मुनादी कराई गई है. गांव के कोई भी ग्रामीण जंगल में न जाएं. 21 सदस्यीय चंदा हाथियों के दल पिछले कई महीनों से क्षेत्र के जंगल मे भटक रहा था, लेकिन क्षेत्र में लगातार फसलों और घरों को नुकसान पहुंचाया है. इसके बाद हाथी कुसुमपानी इलाके में तबाही मचाई है.

पढ़ें:गांव में घुसे हाथियों के दल को ग्रामीण ने भड़काया, बाल-बाल बची जान

रेस्क्यू कर बुजुर्ग महिला को जंगल से निकाला गया

बता दें कि पलेवा के जिस जंगल में हाथियों का दल मौजूद था, उसी जंगल में एक बुजुर्ग महिला झोपड़ी में फंसी हुई थी. रात का समय होने के कारण नरहरपुर और चारामा परिक्षेत्र के वनकर्मियों ने जंगल से रेस्क्यू कर निकाला. वन विभाग हाथियों के खतरे को देखते हुए इलाके में मुनादी करा दी है. इलाके के लोगों को सतर्क रहने की हिदायद दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details