कांकेर:जलाशय के ओवरफ्लो टैंक में गिरे 96 हजार के मोबाइल को निकालने के लिए मोटर पम्प लगाकर 21 लाख लीटर पानी निकलवाने वाले खाद्य निरीक्षक की पहली तैनाती 22 दिसम्बर 2018 को हुई थी. उसके बाद से खाद्य निरीक्षक अन्तागढ़, भानुप्रतापपुर, कोयलीबेड़ा और पखांजुर में पदस्थ रहे हैं. पखांजूर में पदस्थ राजेश विश्वास स्थानीय होने के कारण हमेशा विवादों में रहते हैं. कोयलीबेड़ा में पदस्थ रहने के दौरान स्वयं के राशन कार्ड के चावल में गड़बड़ी के मामले निलंबित हो चुके हैं. खाद्य निरीक्षक महंगे शौक को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. महंगी कार, लाखों के फोन और लाखों की मोटरसाइकिल रखने को लेकर खाद्य निरीक्षक हमेशा चर्चा में रहे हैं.
क्या है मामला:कांकेर में पखांजुर के खेरकट्टा परलकोट जलाशय के ओवरफ्लो टैंक में फूड इंस्पेक्टर का महंगा फोन गिर गया. इसके बाद फोन को निकालने के लिए पम्प लगाकर पानी को खाली कर दिया गया. गुरुवार की सुबह फोन को ओवरफ्लो टैंक से बाहर निकाला गया. अब फूड इंस्पेक्टर के फोन को निकालने जलाशय के पानी खाली करने का मामला चर्चा का विषय बन गया है.
तीन दिनों तक निकाला गया पानी: कोयलीबेड़ा ब्लॉक के फूड ऑफिसर राजेश विश्वास सोमवार को छुट्टी मनाने खेरकट्टा परलकोट जलाशय पहुंचे थे. जहां पर साहब का महंगा फोन खेरकट्टा परलकोट जलाशय में गिर गया. ओवरफ्लो टैंक 15 फिट तक पानी से लबालब भरा हुआ था. जिसके बाद अधिकारी का फोन ढूंढने के लिए पानी निकालने में अमला जुट गया. फोन निकालने के लिए लगातार 03 दिनों से 30 एचपी का पम्प लगाकर ओवरफ्लो टैंक से पानी को खाली किया गया. तब जाकर गुरुवार की सुबह फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास के महंगे फोन को निकाला जा सका.