कांकेर: महाराष्ट्र और छतीसगढ़ सीमा में महाराष्ट्र पुलिस के सी-60 कमांडो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद भाग रहे नक्सलियों को पकड़ने में जवानों ने सफलता हासिल की है.
कांकेर: मुठभेड़ के बाद 5 नक्सली गिरफ्तार, 3 भरमार बंदूक बरामद - naxalite news
अबूझमाड़ के पास जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. मौके से 3 भरमार बंदूक बरामद किए गए हैं.
हथियार और नक्सल सामग्री बरामद
जवानो ने 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जो कि नारायणपुर के अबूझमाड़ में सक्रिय थे. सर्चिंग पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने हमला किया था. जवानों ने हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग रहे थे, जिनका जवानों ने पीछा किया और 5 नक्सलियों को 3 भरमार बंदूक के साथ गिरफ्तार किया है. नक्सलियों के पास से कई नक्सल सामग्री बरामद की गई है.
मुठभेड़ नारायणपुर के अबूझमाड़ इलाके से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर हुई.