कांकेर: पखांजूर क्षेत्र में मछली व्यापारी के घर में बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने फर्जी नक्सली बनकर व्यापारी के घर से 5 लाख रुपए और 2 लाख के जेवरात लूटे थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 9mm पिस्टल, लूट के जेवर, पासबुक और 3 मोटरसाइकिल जब्त कर लिया है.
Asp जे.एन बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पखांजूर क्षेत्र के कापसी इलाके के गांव पिव्ही के मछली व्यापारी के घर 8 फर्जी वर्दीधारी नक्सली आए. उन्होंने बंदूक की नोक पर व्यापारी के घर लूट की घटना को अंजाम दिया. उसके बाद फरार हो गए. पीड़ित व्यापारी ने डर के चलते पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज करवाई.
इसके बाद आरोपियों ने 5 नवंबर को फिर से व्यापारी से 5 लाख रुपए की मांग की. जिसपर व्यापारी ने पैसे नहीं होने की बात कही. और आखिरकार हिम्मत जुटाते हुए आरोपी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. पखांजूर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और 48 घंटे के भीतर गिरोह के 5 सदस्य को गिरफ्तार कर लिया. वहीं तीन आरोपी फिलहाल पुलिस के कब्जे से बाहर हैं.