छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पखांजूर: शिकंजे में फर्जी नक्सली, खौफ दिखाकर करते थे लूटपाट

कांकेर के पखांजूर क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. फर्जी नक्सली बनकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के 5 सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं तीन फरार आरोपियों की तलाश जारी है. आरोपियों ने कुछ दिन पहले एक मछली व्यापरी के घर से 5 लाख रुपए और 2 लाख के जेवर लूटे थे.

accused arrested
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 1, 2020, 2:30 PM IST

Updated : Dec 1, 2020, 3:34 PM IST

कांकेर: पखांजूर क्षेत्र में मछली व्यापारी के घर में बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने फर्जी नक्सली बनकर व्यापारी के घर से 5 लाख रुपए और 2 लाख के जेवरात लूटे थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 9mm पिस्टल, लूट के जेवर, पासबुक और 3 मोटरसाइकिल जब्त कर लिया है.

फर्जी नक्सली बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार

Asp जे.एन बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पखांजूर क्षेत्र के कापसी इलाके के गांव पिव्ही के मछली व्यापारी के घर 8 फर्जी वर्दीधारी नक्सली आए. उन्होंने बंदूक की नोक पर व्यापारी के घर लूट की घटना को अंजाम दिया. उसके बाद फरार हो गए. पीड़ित व्यापारी ने डर के चलते पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज करवाई.

इसके बाद आरोपियों ने 5 नवंबर को फिर से व्यापारी से 5 लाख रुपए की मांग की. जिसपर व्यापारी ने पैसे नहीं होने की बात कही. और आखिरकार हिम्मत जुटाते हुए आरोपी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. पखांजूर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और 48 घंटे के भीतर गिरोह के 5 सदस्य को गिरफ्तार कर लिया. वहीं तीन आरोपी फिलहाल पुलिस के कब्जे से बाहर हैं.

तीन जगहों पर दे चुके हैं वारदात को अंजाम

आरोपियों ने पूछताछ में 3 जगहों पर लूट की वारदात को अंजाम देने का खुलासा किया. आरोपियों ने पहला मछली व्यापारी के घर से लूट की वारदात को अंजाम दिया. दूसरा छोटे बेटियां निवासी कुमारेश सरकार के घर से 15 हजार रुपए नगद एव 1 लाख रुपए के जेवरात लूटे. वहीं तीसरा सीमानंद मंडल छोटेबेटिया निवासी के घर से 8 लाख नगद एव 2 लाख रुपए की जेवरात लूट की वारदात को अंजाम दिया.

पढ़ें-SPECIAL: नक्सलगढ़ में 'लाल आतंक' से लोहा ले रहे सरेंडर नक्सली, देश सेवा के लिए ली महाशपथ

फिलहाल पुलिस ने पांचों आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया है. साथ ही यह पता लगा रही है कि आरोपी ने बंदूक कहां से खरीदी. वहीं 3 आरोपियों की तलाश जारी है.

Last Updated : Dec 1, 2020, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details