छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में लॉकडाउन के बीच 24 घंटे में मिले 500 कोरोना संक्रमित, 3 की मौत - new corona case in kanker

कांकेर जिले में लॉकडाउन के दौरान भी कोरोना के केस कम नहीं हो रहे हैं, बल्कि दिनों-दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. गुरुवार को एक दिन में 500 नए कोरोना मरीज सामने आए, जिससे स्वास्थ्य विभाग भी परेशान है.

five-hundred-new-corona-infected-patients-found-in-kanker
कांकेर कोरोना अपडेट

By

Published : Apr 23, 2021, 10:05 AM IST

Updated : Apr 23, 2021, 10:49 AM IST

कांकेर: जिले में रोज कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मरीज सामने आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण भयावह रूप लेता जा रहा है. गुरुवार को जिले में फिर से कोरोना विस्फोट हुआ और 24 घंटे में 500 नए संक्रमित मरीज सामने आए. जिले में अब तक एक दिन में मिले कोरोना संक्रमितों की यह सबसे बड़ी संख्या है. साथ ही कोरोना संक्रमण के चलते 3 लोगों की मौत भी हो गई है.

24 घंटे में 500 नए कोरोना संक्रमित मरीज

कांकेर में एक बार फिर कोरोना बम फूटा और रिकॉर्ड 500 मरीज सामने आए. अब तक जिले में 200 से 250 मरीज 24 घंटे में सामने आ रहे थे, लेकिन अचानक ही यह आंकड़ा दोगुना हो गया. स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार देर शाम कोरोना संक्रमण के आंकड़े जारी किए. जिसमें 24 घंटे में 500 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. अब तक जिले में 24 घंटे में सामने आने वाले मरीजों की संख्या में यह सबसे ज्यादा है. जिसे देखते हुए जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार का अंदाजा लगाया जा सकता है. कोरोना संक्रमण के चलते तीन और लोगों की मौत भी हो गई है. नए कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ ही जिले में अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 11,015 पहुंच गई है, जिनमें से 8,289 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं.

वैक्सीनेशन के लिए नाव से धुर नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ में पहुंची मेडिकल टीम

लॉकडाउन के दौरान भी बढ़ रहे केस

लॉकडाउन के बाद भी जिले में 500 लोगों का संक्रमित होना हैरानी की बात है. जिले के चारामा ब्लॉक में सबसे ज्यादा 111 लोग कोरोना वायरस की चपेट में है. कोयलीबेड़ा में एक बार फिर 104 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. कांकेर ब्लॉक में 101 लोग संक्रमित पाए गए हैं. अंतागढ़ में 19, भानुप्रतापपुर में 140, दुर्गुकोंदल में 32, नरहरपुर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 92 तक पहुंच गई है.

गुरुवार को जारी रिपोर्ट में RTPCR जांच में 5 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. एंटीजन में 402 और ट्रू नॉट टेस्ट में 93 पॉजिटिव पाए गए हैं. ग्रामीण क्षेत्र में संख्या बढ़कर 55 हो गई है.

Last Updated : Apr 23, 2021, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details