छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर में कोरोना की दस्तक, कांकेर में मिला पहला पॉजिटिव मरीज - कांकेर न्यूज

बस्तर संभाग में कोरोना का पहला मरीज मिला है. युवक कांकेर का रहने वाला है जो 14 मई को मुंबई से घर वापस लौटा था. युवक को इलाज के लिए रायपुर के एम्स अस्पताल भेजा जा रहा है.

Corona's first case in Bastar
बस्तर में कोरोना को पहला मामला

By

Published : May 21, 2020, 12:37 PM IST

Updated : May 21, 2020, 2:51 PM IST

कांकेर: कोरोना के कहर से अब तक दूर रहे बस्तर में आखिरकार कोरोना ने दस्तक दे दी है. जिले के दुर्गुकोंदल ब्लॉक में कोरोना का पहला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवक 14 मई को मुंबई से लौटा था. युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिला चिकित्सा अधिकारी जेएल उइके ने इसकी पुष्टि की है.

अलर्ट पर जिला प्रशासन

युवक कलंगपुरी गांव का रहने वाला है, जिले में पहला कोरोना का मरीज मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिला प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है. युवक को इलाज के लिए रायपुर एम्स भेजा जा रहा है.

पढ़ें-सरगुजा: मैनपाट में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, रायगढ़ से आया था युवक

छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे मामले

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. प्रदेश में अब कुल 67 एक्टिव केस हैं. छत्तीसगढ़ में अब तक 126 केस सामने आए हैं, जिसमें से 59 मरीज ठीक हो चुके हैं. बालोद से 14, जांजगीर से 11, बलौदाबाजार से 8, बिलासपुर से 5, राजनांदगांव से 5 और रायगढ़ से 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

Last Updated : May 21, 2020, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details