छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Kanker News नक्सल पीड़ित परिवार का हुक्का पानी बंद करने के मामले में 6 लोगों पर FIR

कांकेर के पीवी 105 गांव में नक्सल पीड़ित परिवार का हुक्का पानी बंद करने के मामले में पुलिस ने 6 लोगों पर केस दर्ज किया है. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है. Naxalite victim family in kanker

Kanker News
कांकेर में हुक्का पानी बंद करने पर कार्रवाई

By

Published : May 6, 2023, 9:01 AM IST

Updated : May 6, 2023, 2:11 PM IST

कांकेर:जिले के धुर नक्सल प्रभावित विकासपल्ली पंचायत के पीवी 105 गांव में नक्सल पीड़ित परिवार का हुक्का पानी बंद करने का फरमान जारी करने के मामले में कार्रवाई की गई है. पीड़िता ने मामले की शिकायत कलेक्टर प्रियंका शुक्ला से की थी. जिसके बाद कांकेर एसपी ने संज्ञान लेते हुए बांदे थाने में गांव के 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी गई है.

पीड़ित परिवार की शिकायत पर केस दर्ज:बांदे थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख ने बताया कि बांदे थाना अंतर्गत विकासपल्ली पंचायत की रहने वाली सुषमा हालदार ने मामले में थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई. शिकायत में बताया गया कि "गांव के कुछ लोग उनके और परिवार के साथ मारपीट करते हैं. डर का माहौल पैदा कर रहे हैं. हुक्कापानी बंद करने का फरमान जारी किया है." रिपोर्ट के आधार पर पीवी 105 के रहने वाले कमलेश राय, हरदीप विश्वास, श्रीवास बानिक, रण मडंल, सुकु विश्वास, गोपाल विश्वास के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए खोजबीन शुरू कर दिया गया है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी.

kanker : नक्सल हिंसा पीड़ित परिवार पर सितम, दबंगों ने किया हुक्का पानी बंद

क्या था मामला:पीवी105 की रहने वाली सुषमा हालदार के पति की 10 साल पहले नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद से महिला अपने दो बच्चियों के साथ गांव में अकेले रहती है. महिला ने कलेक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया कि गांव से पूर्व में बहिष्कृत एक युवक ने उसे साप्ताहिक बाजार से घर तक छोड़ा था. जिसे गांव के दबंगों ने देख लिया था, जिसके बाद गांव में मीटिंग कर तथाकथित गांव के प्रमुखों ने सुषमा हालदार के परिवार का गांव में हुक्का पानी बंद कर दिया. साथ ही हालदार परिवार से बात करने पर 2 हजार रुपये दंड भी सुनाया था. पीड़ित महिला ने कलेक्टर के नाम दिए ज्ञापन में न्याय दिलाने की गुहार लगाई थी.

Last Updated : May 6, 2023, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details