छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

संजीवनी 108 की महिला स्टाफ से बदसलूकी के आरोपी आर्मी जवान के खिलाफ FIR - kanker news

कांकेर में संजीवनी 108 के महिला स्टाफ ने कोरोना पॉजिटिव आर्मी जवान पर नशे की हालत में बदसलूकी करने का आरोप लगाया था. महिला ने जवान के खिलाफ थाने में शिकायत की गई थी. जांच में आरोप सही पाया गया, जिसके बाद आरोपी जवान के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है.

FIR lodged against army personnel in kanker
आर्मी जवान के खिलाफ FIR दर्ज

By

Published : Jul 25, 2020, 5:58 PM IST

कांकेर : संजीवनी 108 की महिला स्टाफ ने कोरोना पाजिटिव आर्मी जवान पर नशे की हालत में दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था. आर्मी जवान के खिलाफ कोतवाली थाना में मेडिकल स्टाफ की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है. घटना 24 जुलाई को कोविड-19 अस्पताल में हुई थी.

नर्स से बदसलूकी के आरोप में आर्मी जवान के खिलाफ FIR दर्ज

जम्मू से छुट्टी में अपने गांव लौटे एक आर्मी जवान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उसे 108 के माध्यम से कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आरोप है कि नशे में धुत जवान ने संजीवनी की महिला स्टाफ और कोविड-19 अस्पताल के स्टाफ से बदसलूकी की थी. यहां तक कि आरोपी ने महिला स्टाफ का पीपीई किट तक फाड़ दिया था. जिसे लेकर संजीवनी और कोविड-19 अस्पताल स्टाफ में गुस्सा था, घटना को लेकर कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज की गई थी. पुलिस ने घटना की जांच के बाद आरोपी आर्मी जवान के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.

पढ़ें-कोरोना संक्रमित आर्मी जवान पर संजीवनी की महिला स्टाफ से अभद्रता का आरोप

SDOP तस्लीम आरिफ ने बताया कि जवान जम्मू के कुपवाड़ा से लौटा था. कोरोना पॉजीटिव पाए जाने पर उसे कोविड-19 अस्पताल लाया गया था, जिसके बाद नशे की हालत में महिला स्टाफ से दुर्व्यवहार करने की शिकायत मिली थी, जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद आरोपी जवान के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है.

नशे में धुत था आर्मी का जवान

जानकारी के मुताबिक छुट्टी पर घर लौटे आर्मी जवान को कुर्रुभाट क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था, जहां बुधवार की देर शाम उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं कोरोना पॉजिटिव जवान को गुरुवार को संजीवनी 108 से जिला मुख्यालय के कोविड-19 अस्पताल लाया गया. यहां पहुंचने के बाद नशे में धुत जवान वाहन में ही लगभग आधे घंटे तक सोया रहा और उतरने को तैयार नहीं था. जैसे-तैसे अस्पताल और संजीवनी के स्टाफ ने उन्हें नीचे उतारा, जिसके बाद जवान ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इस दौरान जवान ने संजीवनी की महिला कर्मचारी का PPE किट भी फाड़ दी और उसे मारने के लिए भी दौड़ाया, यहीं नहीं जवान ने कोविड अस्पताल के स्टाफ के कर्मचारियों के साथ से भी बदसलूकी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details