कांकेर:धान खरीदी केंद्र में चबूतरा निर्माण कार्य के जगह को बदलने के लिए किसान और किसान संघ के नेता पखांजूर तहसील पहुंचे. उन्होंने पखांजूर के तहसीलदार शेखर मिश्रा को अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार छोटे बेटियां धान खरीदी केंद्र की रेंगवाही शाखा में जिम्मेदार लोगों ने चबूतरा निर्माण कार्य किसी किसान के कब्जे वाले खेत में करवाने का निर्णय लिया है. जमीन में किसान का 30 सालों से कब्जा है.
खेत में संबंधित किसान 30 साल से खेती कर रहा है. विवाद तब बढ़ गया जब किसान को पता चला कि उनके कब्जे वाले जमीन पर धान खरीदी किया जाएगा. इसके लिए चबूतरा का निर्माण किया जाएगा. किसान ने क्षेत्र के तीनों पंचायत के अंतर्गत आने वाले 11 गांव और परलकोट किसान संघ को इसकी जानकारी दी थी. जिसके बाद इनके बीच विचार विमर्श हुआ था. किसान की मदद के लिए बुधवार को किसान संघ के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा है.