कांकेर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में पुलिस जवानों को मानसिक तनाव से दूर रखने के लिए 'स्पंदन अभियान' की शुरुआत की गई है. छत्तीसगढ़ में कांकेर जिले से अभियान की शुरुआत की गई है. इसके तहत मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जवानों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनने और उसे सुलझाने के निर्देश दिए हैं.
इसी के तहत डीजीपी डीएम अवस्थी कांकेर जिले के सुदूर वनांचल स्थित तरांदुल गांव में स्थित सीएएफ कैंप के 6वीं वाहिनी के डी कंपनी पहुंचे. जहां डीजीपी डीएम अवस्थी ने जवानों का हालचाल लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'स्पंदन अभियान का मूल उद्देश्य छत्तीसगढ़ पुलिस के हर जवान की सुरक्षा है. उन्होंने संवाद से सभी समस्याओं का हल करने की बात कही. इस दौरान डीएम अवस्थी ने जवानों को भरोसा देते हुए कहा कि उनकी सभी समस्याओं को सुनने और उसकी समाधान के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आते रहेंगे.