छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: कांग्रेस ने की चारामा नगर पंचायत अध्यक्ष का निर्वाचन शून्य करने की मांग - chhattisgarh news

कांकेर के चारामा नगर पंचायत में कांग्रेस के हारे हुए तीन प्रत्याशियों ने भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष के निर्वाचन को शून्य घोषित करने की मांग की है.

Defeated candidates reached court in Charama Nagar Panchayat in kanker
चारामा नगर पंचायत

By

Published : Jan 22, 2020, 9:44 AM IST

कांकेर: शपथ ग्रहण के दूसरे दिन ही चारामा नगर पंचायत में अध्यक्ष के निर्वाचन पर विवाद हो गया है. यहां हारे हुए कांग्रेस के तीन प्रत्याशियों ने भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारे लाल देवांगन सहित दो अन्य वार्डों के पार्षदों के खिलाफ जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष अधिवक्ता के माध्यम से याचिका दायर कर नवनिर्वाचित भाजपा अध्यक्ष और दोनों पार्षदों के निर्वाचन को शून्य घोषित करने की मांग की है.

कोर्ट पहुंचा चारामा नगर पंचायत चुनाव का मामला

याचिका में कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि, 'नवनिर्वाचित अध्यक्ष पर ठगी का मामला शपथ पत्र में छुपाया गया है, तो वहीं पार्षदों पर जाति प्रमाण पत्र में फर्जीवाड़ा कर जुए के मामले को शपथ पत्र में छिपाने का आरोप लगाया है. जिसकी जानकारी सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई है.

नगर पंचायत के अध्यक्ष प्यारेलाल देवांगन पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हो चुका है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने शपथ पत्र में नही दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details