कांकेरः जिले के दुधावा चौकी के मुसुरपुट्टा में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. कलावती और उसका पति सरेश अपने बच्चों से अलग रहते थे. पुलिस के अनुसार महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी.
कांकेरः घर पर मिला महिला का शव, हत्या की जताई जा रही आशंका - found at home fearing murder
कांकेर में मुसुरपुट्टा में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं महिला की मौत के बाद से उसका पति फरार है.
हत्या की आशंका
एडिशनल एसपी गोरखनाथ बघेल ने बताया कि सोमवार की सुबह बच्चे अपनी मां के घर पहुंचे. जहां उन्होंने देखा कि मां का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ मिला. बच्चो ने इसकी जानकारी अपने बड़े पिता जी को दी. परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले में हत्या की आशंका जता रही है. वहीं घटना के बाद से महिला का पति फरार बताया जा रहा है. पुलिस महिला के पति की तलाश में जुटी हुई है.
बच्चों से अलग रहती थी महिला
कांकेर जिले के ग्राम मुसुरपुट्टा में कलावती अपने पति सुरेश के साथ रहती थी. महिला और उसका पति अपने बच्चों से काफी समय से अलग रहने लगे थे. दोनों के बच्चे अपने बड़े पिताजी के यहां रहते थे. घटना के बाद से महिला का पति फरार है.