कांकेर : जिला पंचायत के मनरेगा में कार्य को लेकर गड़बड़ी सामने आई है, जिस काम के लिए मजदूरों को रखा गया है, उनसे वो काम न कराकर मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा था. शिकायत पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने मनरेगा के कार्य में गड़बडी करने वाले सचिव सूर्यकांत सरकार को निलंबित कर दिया है.
मनरेगा में गड़बड़ी, मजदूर छोड़ मशीन से हो रहा काम - सचिव सूर्यकांत सरकार
कांकेर में मनरेगा के काम में गड़बड़ी सामने आई है. सचिव सूर्यकांत सरकार द्वारा मनरेगा के सारे काम में मशीन का इस्तेमाल करया जा रहा था. शिकायत पर सचिव सूर्यकांत सरकार को निलंबित कर दिया गया है.
बता दें कि डबरी निर्माण में मजदूरों से कार्य न कराकर मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा था. मामले की शिकायत पर जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम सचिव पर जांच बैठाई, जिसमें सभी आरोप सही पाए गए. आरोप सिध्द होने पर सचिव सूर्यकांत पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है. साथ ही संबंधित तकनीकी सहायक तुलाराम ठाकुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
क्या था पूरा मामला
दरअसल, डबरी निर्माण जेसीबी मशीन से किया जा रहा था. साथ ही सचिव की ओर से मस्टररोल भी भरा जा रहा था. वहीं सीईओ जिला पंचायत ने सभी जनपद सीईओ, पीओ नरेगा व सचिवों को निर्देशित किया है कि भविष्य में मनरेगा के तहत किसी भी तरह की लापरवाही, अनियमितता बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.