छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कांकेर: कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी घूमते रहे मरीज, संक्रमण का बढ़ा खतरा

By

Published : May 25, 2020, 8:26 PM IST

Updated : May 25, 2020, 9:08 PM IST

कांकेर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए दो मरीज टेस्ट होने के बाद भी बाहर घूमते नजर आए. जिसे लेकर आम लोगों का गुस्सा प्रशासन पर फूटा. वहीं शहर में इस वजह से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.

kanker corona case
कोरोना के मामले मिलते ही कांकेर में पसरा सन्नाटा

कांकेर: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद इलाके में सन्नाटा पसर गया है. दो दिनों में 5 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं. इस बीच दो कोरोना मरीज टेस्ट के बाद आइसोलेशन पीरियड में रहते हुए भी घूमते पाए गए. कई लोगों से उनका मिलना भी हुआ है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. जिसे लेकर प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है.

जिले में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उसकी ट्रेवल हिस्ट्री से प्रशासनिक अधिकारी भी डरे हुए हैं. CHMO भी खुद क्वॉरेंटाइन हो गए हैं. वहीं शहर के मालवीपारा का रहने वाला युवक जबलपुर से लौटा था, उसने कोरोना टेस्ट के बाद भी कई लोगों से मुलाकात की थी. जिसकी वजह से लोग डरें हुए हैं. सोमवार को ईद के मौके पर भी कोरोना वायरस के डर से बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ रहा. कलेक्टर के आदेश पर दुकानें तो खुली हैं, लेकिन किराना दुकान के अलावा कहीं भी लोग नजर नहीं आए.

पॉजिटिव केस के संपर्क में आए लोगों को रिपोर्ट का इंतजार
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के लोगों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है. उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों के प्रायमरी कांटेक्ट में रहे लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

पढ़ें-कांकेर: CMHO दफ्तर समेत जिले में कोरोना के 4 नए मामले, इलाके को किया सील

सोशल मीडिया में लोग निकाल रहे गुस्सा
कोरोना टेस्ट के बाद भी कोरोना के मरीज बाहर घूमते पाए गए, जिसकी वजह से आम लोगों का गुस्सा प्रशासन पर फूट रहा है. लोग सोशल मीडिया में प्रशासन के खिलाफ खूब गुस्सा निकाल रहे हैं. लोगो का कहना है कि संदिग्धों के ऐसे घूमने से पूरा शहर असुरक्षित है, इन्हें कड़ी निगरानी के साथ क्वॉरेंटाइन किया जाना चाहिए था.

Last Updated : May 25, 2020, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details