कांकेर: देशभर में कोरोना वायरस ने तबाही मचा रखी है. वहीं जिले में भी कोरोना अब विकराल रूप लेने लगा है. शहर के मांझापारा निवासी युवक की रायपुर में कोरोना से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि युवक को एक हफ्ते पहले हार्ट अटैक आया था. इसके बाद उसे इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया था. इस दौरान युवक की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई थी. सीएमएचओ जेएल उइके ने इसकी पुष्टि की है.
कांकेर जिला में कोरोना से यह पहली मौत है. युवक शुगर की बीमारी से भी पीड़ित था. साथ ही उसे लिवर की समस्या भी बताई जा रही थी. जिले में कोरोना संक्रमितो के आकंड़ों की बात करें तो अबतक 500 के करीब लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जिसमें 200 एक्टिव केस है. कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. जिले में ज्यादतर मामले अंतागढ़, कोयलीबेड़ा, दुर्गुकोंदल क्षेत्र में मिल रहे थे, लेकिन अब जिला मुख्यालय में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं.
हाट बाजार करवाए गए बंद
जिला मुख्यालय में प्रशासन ने साप्ताहिक बाजार बंद करवा दिया है. यहां सिर्फ सब्जी और फल व्यपारियों को ही बैठने की अनुमति दी गई है. वहीं शेष दुकानों को बंद करवा दिया गया है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही जिला पंचायत अध्यक्ष भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद कई जनप्रतिनधियों और अधिकारियों ने भी अपना कोविड-19 टेस्ट करवया था, जो कि निगेटिव आया है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है.