कांकेर में नक्सलियों की नापाक साजिश नाकाम, 5 किलो का कुकर बम फोर्स ने किया बरामद - कुकर बम
Cooker Bomb Recovered In Amabeda कांकेर में नक्सलियों की नापाक साजिश नाकाम हुई है.आमाबेड़ा मुख्यमार्ग पर नक्सलियों ने कुकर बम बरामद करके उसे नष्ट किया है. Kanker Crime News
कांकेर : सुरक्षा जवानों ने एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत को उजागर किया है.सुरक्षा बल ने आमाबेड़ा मेन रोड पर छिपाकर प्लांट किए गए कुकर बम को बरामद किए गए हैं. माना जा रहा है कि नक्सलियों ने कुकर बम को चुनाव के पहले लगाया था ताकि मतदान दल और फोर्स को नुकसान पहुंचाया जा सकें. लेकिन क्षेत्र में सघन गश्त के कारण अपने नापाक इरादों पर नक्सली कामयाब नहीं हो पाए.
5 किलो का कुकर बम बरामद :कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि थाना आमाबेड़ा से डीआरजी बल रोड ओपनिंग सर्चिग के लिए थाना ग्राम गुमझीर मलांजकुडूम की ओर रवाना हुआ था. गश्त के दौरान कांकेर आमाबेड़ा मुख्यमार्ग पर गुमझीर और पूसाघाटी के बीच दल को एक कुकर बम मिला. कुकर बम में 5 किलोग्राम विस्फोटक था. डीआरजी आमाबेड़ा और बीडीएस की टीम ने बम को नष्ट कर दिया. आपको बता दें कि नक्सली इस हफ्ते पीएलजीए सप्ताह मना रहे हैं.जिसमें वो किसी बड़ी वारदात को करने की फिराक में हैं.
क्या है PLGA सप्ताह ? :पीएलजीए(PLGA) को पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी कहा जाता है.नक्सलियों ने इस संगठन की स्थापना साल 2000 में हुई थी.इस साल पीएलजीए की 23 वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है.जिसमें नक्सली संगठन के लड़ाकुओं को शामिल किया जाता है.ये लड़ाकू जवानों के साथ आमने-सामने की मुठभेड़ में शामिल होते हैं. अत्याधुनिक हथियारों से लैस पीएलजीए सदस्य गुरिल्ला आर्मी वॉर मे माहिर होते हैं.हर साल 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक अपने इन पीएलजीए के सदस्यों के मारे जाने की याद में नक्सली इस सप्ताह को मनाते हैं.
चुनाव के दौरान हुई थी वारदात :आपको बता दें कि चुनाव के पहले नक्सलियों कई जगह बम प्लांट किए थे.लेकिन चुनाव के दौरान सुरक्षा जवानों की गश्ती के कारण नक्सली किसी भी बड़ी वारदात को करने में सफल नहीं हो पाए.कई बमों को वोटिंग से पहले ही फोर्स ने बरामद करके नष्ट किया था.इस दौरान चुनावी महीने में 11 नक्सल वारदात देखने को मिली है. जिसमें तीन बार नक्सल मुठभेड़ हुई.मुठभेड़ में एक जवान शहीद हुआ.वहीं 6 ग्रामीणों की मौत हुई. वहीं सुरक्षाबल ने एक एके 47, 12 आईईडी, एक देशी रॉकेट लॉन्चर बरामद हुए है.पीएलजीए सप्ताह के दौरान नक्सली बड़ी वारदातों को करने की फिराक में रहते हैं.