छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जिलाध्यक्ष का कटा टिकट, देर रात कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्यशियों का एलान कर दिया है. जिले में भी देर रात कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है.

Congress released the list of its candidates in Kanker
कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की सूची

By

Published : Dec 4, 2019, 7:44 AM IST

कांकेर:कांग्रेस ने मंगलवार को देर रात नगरीय निकाय चुनाव के लिए नगर पालिका परिषद और 4 नगर पंचायत के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भुजेश्वर नागराज ने चारामा नगर पंचायत से टिकट मांगा था, लेकिन उनकों टिकट नहीं दिया गया है.

प्रत्याशियों की सूची

भुनेश्वर नागराज ने पहले ही नामाकंन फार्म खरीद लिया था. उन्होंने चुनाव लड़ने की इच्छा भी जाहिर की थी. उन्हें टिकट नहीं दिया गया. इससे जिलाध्यक्ष की ओर से ही बगावत के आसार नजर आने लगे हैं. भुनेश्वर नागराज की पत्नी सुमित्रा नागराज ही वर्तमान में चारामा नगर पंचायत की अध्यक्ष हैं.

21 में से 20 वार्डों के प्रत्याशियों का एलान
कांग्रेस ने कांकेर नगर पालिका के 21 वार्ड में से 20 वार्ड के प्रत्यशियों का एलान कर दिया है. हालांकि, सुभाष वार्ड से प्रत्याशी का एलान अभी नहीं हुआ है. कांग्रेस ने मांझापारा से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आरती रवि श्रीवास्तव को टिकट दिया है. वहीं वर्तमान अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर की पत्नी सरोज ठाकुर को संजय नगर से टिकट दिया गया है.

भाजपा ने भी जारी की लिस्ट
भाजपा ने अपने प्रत्यशियों की सूची पहले ही जारी कर दी है. लेकिन अभी भाजपा ने भी 2 वार्ड के प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details