छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Jun 26, 2020, 4:49 PM IST

Updated : Jun 26, 2020, 5:18 PM IST

ETV Bharat / state

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन

पखांजूर नगर में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम और बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया.

Prime Minister Modi effigy was burnt in Pakhanjur at kanker
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

कांकेर / पखांजूर : कांग्रेस के कोयलीबेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष के आह्वान पर कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों और बढ़ती महंगाई के विरोध में किया गया. कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया.

कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन

कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध जताया. साथ ही ठेले पर मोटर साइकिल और पुतला रखकर पखांजूर कांग्रेस कार्यालय नया बाजार से लेकर नेताजी सुभाषचंद्र बोस चौक पुराना बाजार तक पैदल चलकर विरोध करते रहे. विरोध प्रदर्शन के अंत में उन्होंने नारेबाजी कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाया.

पढ़ें :छत्तीसगढ़ में फिर से बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, देखें लिस्ट

लगातार बढ़ रहे हैं पेट्रोल और डीजल के दाम

ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रजीत विश्वास ने कहा कि, 'एक तरफ देश की जनता कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन की मार झेल रहे थे. लॉकडाउन ने छोटे व्यापारी एवं किसानों की कमर तोड़ दी है. देश की आर्थिक स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं इस समय पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. देश में पहली बार डीजल के दाम पेट्रोल से ज्यादा हो गए हैं.

आगे भी जारी रहेगा प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि, 'भाजपा सरकार महंगाई पर काबू पाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. जबकि केंद्र की भाजपा सरकार ने देश की जनता को सस्ते दामों पर पेट्रोल एवं डीजल देने के झूठे वादे कर सत्ता तक का सफर तय किया था, अब बढ़ती महंगाई लोगों की कमर तोड़ रही है. अगर केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती नहीं करती है तो यह तो बस शुरुआत है विरोध प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा.

पुतला जलाते कांग्रेस कार्यकर्ता

छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल के रेट लगातार बढ़ रहे हैं. प्रदेश में पेट्रोल की कीमत में इजाफा हुआ है. वहीं डीजल की कीमत में उछाल देखने को मिल रहा है. कांकेर में पेट्रोल के दाम 79.80 रुपये हैं. वहीं डीजल के दाम 78.82 रुपये हैं.

छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल के दाम

जिला पेट्रोल (प्रति लीटर) डीजल (प्रति लीटर)
रायपुर 78.89रुपए 77.92 रुपए
बिलासपुर 79.30 रुपए 78.33 रुपए
दुर्ग 79.13 रुपए 78.15 रुपए
कोरबा 78.65 रुपए 77.68 रुपए
दंतेवाड़ा 81.59 रुपए 80.60 रुपए
अंबिकापुर 79.73 रुपए 78.76 रुपए
महासमुंद 79.07 रुपए 78.10 रुपए
जांजगीर-चांपा 79.04 रुपए 78.08रुपए
बीजापुर 82.57 रुपए 76.12रुपए
कांकेर 79.80 रुपए 78.82 रुपए
राजनांदगांव 79.47 रुपए 78.50 रुपए
रायगढ़ 79.61 रुपए 78.64 रुपए
Last Updated : Jun 26, 2020, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details