कांकेर: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर कांग्रेस देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में कांकेर जिला मुख्यालय में भी धरना प्रदर्शन किया गया. जिसमें प्रदेश महामंत्री पीयूष कोसरे भी शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस के नेता कोरोना के डर से बेखौफ दिखे, सोशल डिस्टेंसिंग पालन तो दूर कई लोगों ने मास्क तक नहीं पहन रखा था.
पेट्रोल और डीजल के दाम पिछले 20 दिनों में 18 बार बढ़ें है, जिसे लेकर कांग्रेस ने आज केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है. कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री और कांकेर जिले के प्रभारी पीयूष कोसरे ने कहा कि केंद्र सरकार कोरोना संकट के दौर में जब लोगों की आर्थिक स्थिति बिगड़ी हुई है, तब पेट्रोल-डीजल में दाम बढ़ाकर लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी है. पहले यदि एक बार डीजल के दाम बढ़ जाते थे तो यहीं भाजपा के लोग सड़कों पर उतर आते थे और आज रोजाना दाम बढ़ रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छिपकर बैठे हुए हैं.