कांकेर। ओडिशा के कोरापुट से कांग्रेस सांसद सप्तगिरी शंकर उल्का (MP Saptagiri shankar Ulaka) छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सह- प्रदेश प्रभारी बनाए गए हैं. यह जिम्मेदारी मिलने के बाद सप्तगिरी शंकर उल्का पहली बार छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए. वह पहले बस्तर का दौरा कर रहे हैं. इस संदर्भ में वह कांकेर पहुंचे. जहां उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है. सप्तगिरी शंकर उल्का अभी से साल 2023 में होने वाले विधानसभा (2023 assembly elections) चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं.
बघेल सरकार ने ढाई साल में किया 15 साल का काम-उल्का
उन्होंने कांकेर में कांग्रेस जिला कमेटी (Congress District Committee) के कार्यकर्ताओं से चर्चा की है और उनकी समस्याएं सुनी. सप्तगिरी उल्का ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की रमन सरकार ने जो काम 15 साल में पूरे नहीं किए. उसे कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने ढाई साल में पूरा कर दिखाया है. शासन की योजनाओं को घर- घर तक पहुंचाने में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही है और कार्यकर्ताओं के दम पर ही 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सत्ता में वापसी होगी.
सीएम बघेल और स्वास्थ्य मंत्री के बीच कुछ तो चल रहा गुणा-भाग ! विपक्ष को मिला मुद्दा