छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

निर्माणाधीन भवन का जायजा लेने कांकेर पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव आरपी मण्डल

छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव आरपी मण्डल प्री-मैट्रिक बालक आदिवासी छात्रावास का जायजा लेने कांकेर पहुंचे थे. इस दौरान मुख्य सचिव ने जिले के अधिकारियों के कई निर्देश भी दिए.

Chief Secretary of Chhattisgarh R.P. mandel reached Kanker
मुख्य सचिव पहुंचे कांकेर

By

Published : Jun 28, 2020, 7:34 PM IST

कांकेर: छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव आरपी मण्डल ने कांकेर जिले के लखनपुरी गांव पहुंचकर 100 सीटर प्री-मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास के निर्माण स्थल का जायजा लिया. साथ ही प्री-मैट्रिक बालक आदिवासी छात्रावास के मरम्मत कार्य का निरीक्षण भी किया.

मुख्य सचिव पहुंचे कांकेर

बालक छात्रावास में निर्माणाधीन शौचालय को निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये गए. बता दें कि चारामा विकासखण्ड के ग्राम लखनपुरी में 100 सीटर आदिवासी कन्या छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें आवासीय परिसर के अलावा विभिन्न खेलकूद, वालीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, इत्यादि खेलों के लिए आवश्यक सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी.

मुख्य सचिव पहुंचे कांकेर

पढ़ें : कांकेर: BSF जवानों पर नक्सलियों ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में भागे नक्सली

ओपन जिम का निर्माण

छात्रावास में जॉगिंग, ट्रैकिंग और गैलरी के साथ ओपन जिम का निर्माण भी कराया जायेगा. मुख्य सचिव आरपी मण्डल ने वालीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन इत्यादि खेलों के लिए उपयुक्त स्थल का स्वयं चिन्हांकित किया. साथ ही उसके निर्माण के लिए अधिकारियों को आवश्यक मार्गदशन और निर्देश दिए. इस अवसर पर अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि बस्तर संभाग सहित कांकेर जिले के सभी 188 आश्रम-छात्रावासों में बढ़िया टॉयलेट का निर्माण कराया जाये. मुख्य सचिव ने जिले के 10 आश्रम-छात्रावासों को मॉडल बनाने के लिए भी निर्देशित किया है.

मुख्य सचिव पहुंचे कांकेर


मलेरिया मुक्त बस्तर के लिए दिए आवश्यक निर्देश
मुख्य सचिव आरपी मण्डल ने मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान एवं अतिक्रमित शासकीय भूमि के व्यवस्थापन के संबंध में भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं. बता दें कि मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान में बारिश के बीच स्वास्थ्य कार्यकर्ता अंदरूनी गांव तक पहुंच रहे हैं ताकि अभियान सफल हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details