छत्तीसगढ़

chhattisgarh

शासकीयकरण की मांग को लेकर धरने पर बैठा छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ

By

Published : Dec 26, 2020, 3:39 PM IST

Updated : Dec 26, 2020, 5:05 PM IST

कांकेर में छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ एक सूत्रीय मांग को लेकर धरने पर बैठ गया है. संघ सरकार से शासकीयकरण की मांग की कर रहा है.

Chhattisgarh Panchayat Secretary
धरने पर बैठा छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ

कांकेर: छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ एक सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गया है. पंचायत सचिवों के हड़ताल पर जाने से पंचायत के सारे काम-काज प्रभावित हो रहे हैं.

धरने पर बैठा छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ

सचिवों का कहना है कि वे 29 विभागों के अनेक प्रकार के काम को जमीनी स्तर पर ईमानदारी से लागू करते हैं. राज्य शासन और केन्द्र सरकार की योजनाओं और सेवाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पंहुचाने का काम करते हैं. पंचायत सचिवों के साथ नियुक्त सभी कर्मचारी जैसे शिक्षाकर्मियों को शासन ने शासकीयकरण कर दिया, लेकिन सिर्फ पंचायत सचिवों को ही शासकीयकरण से वंचित रखा गया है.

पढ़ें-कांकेर: रावघाट क्षेत्र के ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, ये हैं प्रमुख मांग

आगे होगा उग्र आंदोलन

पंचायत सचिव संघ शासकीयकरण करने के मांग को लेकर जिला कार्यालय कांकेर के सामने धरने पर बैठे हुए हैं. सचिव संघ का कहना है कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे आगे क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन को आगे बढाएंगे.

Last Updated : Dec 26, 2020, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details