कांकेर: छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ एक सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गया है. पंचायत सचिवों के हड़ताल पर जाने से पंचायत के सारे काम-काज प्रभावित हो रहे हैं.
सचिवों का कहना है कि वे 29 विभागों के अनेक प्रकार के काम को जमीनी स्तर पर ईमानदारी से लागू करते हैं. राज्य शासन और केन्द्र सरकार की योजनाओं और सेवाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पंहुचाने का काम करते हैं. पंचायत सचिवों के साथ नियुक्त सभी कर्मचारी जैसे शिक्षाकर्मियों को शासन ने शासकीयकरण कर दिया, लेकिन सिर्फ पंचायत सचिवों को ही शासकीयकरण से वंचित रखा गया है.